ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

आज का राशिफल (31 जनवरी)

मेष- कार्यक्षेत्र में आपके पक्ष में कुछ परिवर्तन हो सकते हैं, इससे व्यथित होकर साथियों का मूड कुछ खराब हो सकता है। आप अपने सद्व्यवहार से माहौल को सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे।
वृष- आर्थिक मसलों में सोच समझ कर किए गए निवेश अत्यधिक फायदा दे सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको थोड़ा सोच समझकर ही कोई भी फैसला लेना चाहिए। विदेश संबंधी कार्यों व संतान पर अनावश्यक पैसा खर्चा हो सकता है।
मिथुन- पिता के आशीर्वाद तथा अधिकारियों की कृपा से किसी बहुमूल्य वस्तु अथवा संपत्ति की प्राप्ति आज पूरी होगी। व्यस्तता अधिक रहेगी, व्यर्थ व्यय से बचें।
कर्क- बड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति हो सकती है। व्यावसायिक योजनाओं को गति मिलेगी। व्यवसाय में शीघ्रता व भावुकता में लिया गया निर्णय आगे चलकर पश्चाताप का कारण बन सकता है।
सिंह- प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे, रूका हुआ कार्य भी सम्पन्न होगा। कार्यक्षेत्र में बहुत आज अच्छे परिणाम मिलेंगे। आपके प्रमोशन के भी अच्छे योग हैं। आर्थिक वृद्धि तभी होगी जब आप भविष्य को ध्यान में रखकर कोई भी निर्णय लेंगे।
कन्या- आज का दिन आपके लिए लाभकारक है। कार्य-व्यवहार से जुड़े सभी विवाद आज सुलझ सकते हैं। नए प्रोजेक्ट पर भी कुछ काम शुरू हो सकता है।
तुला- आपको आज का दिन विशेष शुभकारक है। आपसे वरिष्ठ व्यक्ति भी आपकी बात सुनेंगे। सभी अवाश्यक कार्य आसानी से बनते चले जाएंगे। प्रमोशन की संभावनाएं साफ दिख रही हैं।
वृश्चिक- ऐसी कोई भी चीज न खरीदें जो जल्दी खराब होने वाली हो। कम दामों के लालच में कोई घटिया चीज न खरीदें। बाद में अपनी खरीदारी पर पछतावा हो सकता है।
धनु- आर्थिक मसलों में सोच समझ कर किए गए निवेश अत्यधिक फायदा दे सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको थोड़ा सोच समझकर ही कोई भी फैसला लेना चाहिए।
मकर- कार्यक्षेत्र में आज जबरदस्त उछाल आपको दिखाई पड़ेगा। आप अपने जूनियर्स के लिए भी थोड़ा सा प्रोटेक्टिव महसूस करेंगे। धन व्यय के योग बन रहे हैं, ध्यान रखिएगा।
कुंभ- कार्यक्षेत्र में बहुत आज अच्छे परिणाम मिलेंगे। आपके प्रमोशन के भी अच्छे योग हैं। आर्थिक वृद्धि तभी होगी जब आप भविष्य को ध्यान में रखकर कोई भी निर्णय लेंगे।
मीन- जो भी काम लगन के साथ करेंगे, आज उस का फल उसी समय मिल सकता है। अधूरे काम निपट जाएंगे, महत्वपूर्ण चर्चाएं होंगी। ऑफिस में अपने विचारों के मुताबिक माहौल बन जाएगा और आपके साथी भी आपका सहयोग करेंगे।
 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

नई दिल्ली : 31 जनवरी को चंद्रग्रहण, 35 वर्ष बाद चांद के तीन रंगों का होगा दीदार

नई दिल्ली  ;  राजधानीवासियों को 31 जनवरी को चंद्रगहण देखने का मौका मिलेगा। यह एक दुर्लभ घटना होगी। इस दिन चांद तीन रंगों में दिखाई देगा। ऐसी घटना 35 वर्ष बाद देखने को मिलेगी, जिसमें सूपर मून, ब्लू मून और ब्लड मूल तीन रूपों के दीदार हो सकेंगे। ऐसी दुर्लभ घटना एशिया में 30 दिसंबर 1982 को हुई थी। 31 जनवरी के बाद भारत में 27 जुलाई को चंद्र ग्रहण देखा जा सकेगा। लेकिन वह ब्लू मून या सूपर मून की तरह नहीं होगा।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

एक ही जगह पढ़ लीजिए क्राइम की सारी खबरें, कहीं और नहीं पढ़ोगे ।

 1)   कोरबा बच्चों के अधिकार एवं पास्को एक्ट के संबंध में  दी गई जानकारी

कोरबा  : जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा छुरी में बच्चों के अधिकार एवं पास्को एक्ट के संबंध में  जानकारी दी गई। सोशल रिवाईवल ग्रुप आफ अरबन रूरल एंड ट््र्राइबल  स्रोत चाइल्ड लाईन 1098 के अंतर्गत श्री आशीष प्रकाश दान, केन्द्र समन्वयक नमिता लकड़ा काउन्सलर, अनुराधा सिंग टीम सदस्य, सोनिका कश्यप टीम सदस्य द्वारा  विद्यालय में आकर बच्चों के अधिकार, विकास, व सुरक्षा ,लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012,पास्को अधिनियम ,युवावस्था शिक्षा कार्यक्रम व चाइल्ड लाईन 1098 के संबंध में व्याख्यान दिया, जिससे  विद्यालय के समस्त विद्यार्थी, शैक्षणिक व अशैक्षणिक कर्मचारी लाभन्वित हुए। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य देवेन्द्र कुमार जैन सहित सभी शैक्षणिक व अशैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे।

2)   रायगढ़ ट्रैक्टर पलटने से एक मजदूर की मौत, 2 घायल

 रायगढ़ : घरघोड़ा थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर के पलटने से एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि 2 अन्य मजदूर घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोसमघाट निवासी देवलाल राठिया अपनी ट्रैक्टर के रेत ढुलाई कर रहा था। उसके साथ गांव के मजदूर पुरषोत्तम सारथी, संत कुंवर और राम कुमार सारथी भी था। सराईपाली- कुडुमकेला के बीच अन्नपूर्णा ढाबा के करीब ट्रैक्टर चालक देवलाल राठिया ने गाड़ी का संतुलन खो दिया। जिससे ट्रैक्टर पलट गई। जिसमें दब कर मजदूर पुरषोत्तम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि संत कुंवर और रामकुमार सारथी घायल हो गए। घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

 3) रायगढ़ अलग अलग सडक़ दुर्घटना में 5 लोग घायल

रायगढ़़ : जिले में अलग अलग सडक़ दुर्घटना में 5 लोग घायल हो गये हैं जिन्हे विभिन्न अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पहली घटना में एक महिला धरमजयगढ़ क्षेत्र के नकना पुल के पास बाईक से गिर गई हादसे में घायल हुई महिला को बेहोशी हालात में सिविल अस्पताल धरमजयगढ में भर्ती कराया गया है। दूसरी घटना में जूटमिल अन्तर्गत ग्राम मिड़मिड़ा में एक 11 वर्षीय बालक को ट्रेक्टर चालक ने ठोकर मार दी। जिससे उसे चोटे आई है। इसी तरह तीसरी घटना में तमनार रोड़ में ट्रेलर चालक ने बाइक सवार दो लोगों को ठोकर मार दी। चौथी घटना में कुरमापाली स्कूल मोड के पास ट्रेक्टर  चालक ने एक युवक को ठोकर मार दी जिससे वह घायल हो गया।

4) महासमुंद : सोय हुए चार लोगों पर फरसा से वार, दो की मौत, दो घायल

महासमुंद :  बसना गढफ़ूलझर में बीती रात घर में सो रहे चार लोगों पर फरसा से ताबड़तोड़ वार कर दिया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया। इधर पुलिस हत्यारो की तफ्तीश में जुट गई है।

  बसना थाना प्रभारी केके वाजपेयी ने बताया कि बीती रात सूचना मिली कि गढफ़ूलझर बुधवार की रात करीब ११-१२ बजे बरिहा परिवार में किसी ने फसे से वार कर दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची। जहां देखा कि कैपफूतो बाई पति कार्तिक बरिहा (७०), अभिषेक बरिहा पिता नंदकुमार (१०), साधनी बाई एवं अनुज बरिहा खून से सने हुए पड़े थे। वृद्धा मृत अवस्था में पड़ी थी, वहीं एक १० वर्षीय बच्ची सुरक्षित थी। पुलिस ने घायल साधनी बाई, अनुज बरिहा एवं अभिषेक बरिहा को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने अभिषेक बरिहा को मृत घोषित कर दिया। वहीं साधनी बाई एवं अनुज का प्राथमिक उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया। पुलिस का कहना है कि हत्या के संदिग्ध आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है, इससे पूछताछ जारी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही थी।

5) अंबिकापुर :  पद्मावत फिल्म का विरोध, 30 गिरफ्तार

अम्बिकापुर : भारी विरोध के पद्मावत फि़ल्म आज देश भर के सिनेमाघरों मे रिलीज चुकी है। तमाम हिन्दू संगठनों ने फि़ल्म के रिलीज को लेकर देश मे प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। इसी कड़ी में अम्बिकापुर में भी वसुंधरा मल्टीप्लेक्स में फि़ल्म के रिलीज होने को लेकर हिन्दू संगठनों ने उपद्रव मचाया। वहीं विरोध के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया था। बता दें हिन्दू संगठनों सैकड़ों कार्यकर्ता आज वसुंधरा मल्टीप्लेक्स पहुंचे थे और फि़ल्म का विरोध कर रहे थे। वहीं पुलिस ने 30 कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है

6) गरियाबंद :  दशपुर जलाशय मे मिला शव

गरियाबंद, : चार दिनो से लापता पचास वर्षीय अधेड व्यक्ति का शव बुधवार दोपहर में दशपुर बांध में तैरती हुई मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यालय से पन्द्रह किलोमीटर दूर ग्राम दशपुर निवासी नरेश सिंग पिता पुसउ गोड उम्र 50 साल बीते 21 जनवरी को भैंस खोजने के लिये घर से निकला हुआ था परतु मंगलवार तक घर वापस नही लौटने की स्थिति में नरेश सिंग का पुत्र पुनम सिंग ने ग्रामीणो से अपने पिता नरेश सिंग के चार दिनो से घर नही लौटने की बात कहते हुये उन्हे अपने पिता को तलाशने मे सहयोग करने की बात कही। तब ग्राम वासियो ने पुनम सिंग के साथ मिलकर आसपास के जंगलो में तलाश करना शुरू किये। तलाशी में गांव से एक किलोमीटर दूर दशपुर बांध के मेंड मे नरेश सिंग का कपडा और चप्पल बरामद हुआ वही नरेश सिंग का शरीर मृत अवस्था में तैरता हुआ देखी गई। घटना की जानकारी ग्रामीणो ने तत्काल पुलिस विभाग को दी। पुलिस विभाग मौके पर पहुचकर मृतक का शरीर जलाशय से बाहर निकाला। जलाशय से बाहर रखे कपडे और चप्पल को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक अपना भैस को पानी में तैरते देखा तभी अपने कपडे और चप्प्ल उतारकर भैस को निकालने के लिये बांध के अंदर गया होगा जिससे मवेशी तो बाहर आ गया परतु स्वयं बाहर नही आ पाया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस विभाग ने मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

7. जगदलपुर : पेट्रोल पंप देने के नाम पर की थी ठगी, दो गिरफ्तार

जगदलपुर : जगदलपुर के  राउत पारा के एक व्यक्ति को  जगदलपुर के  मेन रोड  निवासी बेटी को जगदलपुर के मेन रोड निवासी एक व्यक्ति ने पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर 2 वर्ष पूर्व ठगी की गई थी इस मामले में  कोतवाली पुलिस ने नागपुर से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है । इस मामले में संलिप्त जगदलपुर के  दो  आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं  जो कि दोनों पिता.पुत्र बताए जा रहे हैं। कोतवाली थाने में इस मामले को लेकर दो अलग.अलग प्रकरण दर्ज हैं। कोतवाली थाने के उप निरीक्षक सतीश यदु राज के अनुसार वर्ष 2016 में नगर के राउत पारा निवासी पवार को  पेट्रोल पंप आवंटित कराने के नाम पर नगर के ही राजीव बाजपेयी उनके पिता ने ठगी की थी । इस मामले में सर्वप्रथम 125 ध्16 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था  और पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया । इस प्रकरण में कथित तौर पर शामिल आरोपी राजीव बाजपेयी ने एक प्रकरण और दर्ज कराया है जिसके तहत कोतवाली थाने में प्रकरण क्रमांक 402ध्16 के तहत अपराध दर्ज कराया है । बस्तर पुलिस अधीक्षक श्रवण और  कोतवाली थाना प्रभारी अब्दुल कादिर खान के निर्देश पर नागपुर जाकर अभय और युवराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

क्या है मामला

बस्तर के दो व्यापारियों को पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में दो नटवरलाल को नागपुर से गिरफ्तार किया गया है इस मामले में दो प्रकरण 2 वर्षों से दर्ज है ।लंबी जद्दोजहद के बाद पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है। इस मामले में एक नगर का व्यापारी आरोपी है और उसने भी एक प्रकरण कोतवाली थाने में दर्ज कराया है।

कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंदुस्तान पेट्रोलियम पंप की कंपनी का नाम लेकर जगदलपूर के मेन रोड  निवासी राजीव बाजपेयी के मार्फत नगर के दीनदयाल उपाध्याय वार्ड राउत पारा निवासी शरद पवार को एक पेट्रोल पंप आवंटित कराने के नाम पर लाखों रुपए की राशि ले ली गई थी और इस मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ  पवार ने 2016 में प्रकरण क्रमांक 125 ध् 16 के तहत प्रकरण दर्ज कराया था जिसमें अभय एवम युवराज सहित पांच आरोपी थे तथा प्रकरण दर्ज होने के बाद से चार आरोपी अभी भी फरार है ।पुलिस ने नागपुर से दो आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है तो दूसरी ओर एक आरोपी केंद्रीय जेल जगदलपूर में बंद है। इन आरोपियों के खिलाफ 420 ए467 ए468 471 भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत अपराध दर्ज है।

नगर के आरोपियों को नहीं पकड़ रही पुलिस

प्रार्थी झुन्नू पवार के अनुसार इस मामले में नगर के दो आरोपी पिता पुत्र को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है जबकि पूर्व में राजीव बाजपेयी नाम का यह आरोपी रायपुर के सिविल लाइन थाने में पुलिस के हत्थे चढ़ा था इस को क्यों बचाया जा रहा है उसको लेकर तरह.तरह की बातें भी सामने आ रही है।

दर्जनों शिकायत के बाद कार्रवाई

प्रार्थी पवार के अनुसार तत्कालीन पुलिस अधीक्षक राजेंद्र नारायण दास आरिफ शेख नगर पुलिस अधीक्षक दीपमाला कश्यप सहित अन्य को इस मामले की शिकायत की गई थी जिसके आधार पर यह जांच लंबे अरसे के बाद प्रारंभ हुई और उसी का ही नतीजा है कि नागपुर के दो आरोपी पकड़े गए।

8. विकासनगर चरस के साथ दो गिरफ्तार

विकासनगर : थाना सहसपुर पुलिस ने चेङ्क्षकग के दौरान जहां रामपुर से चरस के साथ एक युवक को दबोचा, वहीं सहसपुर से आलानकब के साथ एक शातिर को गिरफ्तार किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नशे, संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश के चलते सहसपुर पुलिस ने मंगलवार की रात में कई जगह चेङ्क्षकग की। रामपुर में पुलिस को एक युवक पर शक हुआ, पुलिस ने जब उसे पास आने का इशारा किया तो युवक भागने लगा, सिपाहियों ने आरोपी को दबोचा, तलाशी में आरोपी के पास से 240 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान इकबाल उर्फ बाला 45 वर्ष पुत्र मेहंदी हसन ग्राम रामपुर सहसपुर के रूप में बताई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। वहीं सहसपुर में चेङ्क्षकग के दौरान पुलिस ने आलानकब के साथ एक शातिर को दबोचा। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान शाजिद उर्फ ठोड़ी 24 वर्ष पुत्र नसीन निवासी ग्राम सहसपुर के रूप में बताई। पुलिस ने जब शातिर का आपराधिक इतिहास खंगाला तो शातिर के खिलाफ वर्ष 2015 में आर्म्स एक्ट, चोरी, वर्ष 2017 में एनडीपीएस एक्ट आदि के चार मुकदमे दर्ज मिले।

9)  नारायणपुर  :  पुलिस नक्सली मुठभेड़ : 2 एसआई सहित 4 जवान शहीद, 9 घायल

नारायणपुर :   छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के अति संवेदनशील नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले नारायणपुर के अबुझमाड़ से लगे इरपानार के जंगलों में बुधवार को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में दो एसआई एवं दो आरक्षक शहीद हो गये हैं। वहीं इस मुठभेड़ में 9 जवान बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं। इधर शहीदों के शवों को लाने के लिए जगदलपुर से हेलीकाप्टर रवाना हो गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल जवानों को उपचार के रायपुर भेजा गया है।

जानकारी के बुधवार दोपहर सर्चिंग के लिए निकली डीआरजी और एसटीएफ की पार्टी पर अबुझमाड़ से लगे इरपानार के जंगलों में नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। पुलिस की पार्टी ने जवाबी हमला करते हुए फायरिंग की और दोनों ही ओर से घंटो तक फायरिंग होती रही। इस हमले में डीआरजी के दो एसआई विनोद कौशिक एवं मूलचंद कंवर सहित दो जवान देवनाथ पुजारी एवं राय सिंह मरकाम की मौत हो गई। हमले की सूचना पर आईजी विवेकानंद एवं डीआईजी कांकेर रतनलाल डांगी तत्काल नारायणपुर पहुंचे। वहीं घायल जवानों को उपचार के लिए तत्काल  लाने हेलीकाप्टर जगदलपुर से रवाना किया गया जिनमें से कुछ घायलों को उपचार के लए रायपुर लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है।  नारायणपुर मुठभेड़ में घायल होने वाले जवानों में  संजय पटेल, आरक्षक घसिया राम, आरक्षक, डीआरजी,आर. मोहित, आरक्षक,संतोष कुमार दुग्गा, आरक्षक,बृजेश कुमार, आरक्षक, एसटीएफ,नंदकुमार लकड़ा, आरक्षक,रोहित बेसरा, आरक्षक,जागेंद्र उइके, आरक्षक,गोवर्धन कुंजाम शामिल है।

 

नेशनल क्राइम अपडेट

10.   रांची चारा घोटाला के तीसरे मामले में लालू और जगन्नाथ को पांच साल की सजा

रांची  : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा को चारा घोटाले से जुड़े चाईबासा कोषागार गबन मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने दोषी करार देते हुए पांच-पांच साल जेल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने लालू यादव पर 10 लाख और जगन्नाथ मिश्रा पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट के इस फैसले से लालू यादव को तगड़ा झटका लगा है।

रांची की जेल में बंद लालू यादव को अब हाई कोर्ट से जमानत लेने में काफी मुश्किल होगी। अदालत ने तत्कालीन मंत्री विद्या प्रसाद प्रसाद को तीन साल की सजा सुनाई है। चारा घोटाले का यह तीसरा मामला है। चाईबासा गबन के इस मामले में कोर्ट ने 56 आरोपियों में से 50 को दोषी ठहराया है।

उधर, लालू यादव को दोषी ठहराए जाने के बाद लालू यादव के बेटे और बिहार के पूर्व डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार का एक-एक आदमी जानता है कि लालू को इस मुकदमे में फंसाया गया है। बीजेपी और नीतीश कुमार लालू को फंसाने में लगे हुए हैं। उन लोगों का बस एक ही टारगेट है कि किस तरह लालूजी को फंसाया जाए। बिहार के विकास के बजाय ये लोग लालू को दबाने में लगे हैं। यहां जनता में बहुत गुस्सा है, लेकिन यह अदालत का फैसला है और हम इसका सम्मान करते हैं। हम लोग हाई कोर्ट में अपील करेंगे।

लालू यादव चारा घोटाले के देवघर कोषागार से जुड़े एक मामले में सजा पाने के बाद रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं। चाईबासा मामले में बहस दस जनवरी को पूरी हो गई थी। बता दें, 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले से जुड़े चाईबासा कोषागार से 35 करोड़, 62 लाख रुपये फर्जी ढंग से निकाल लिया गया था।

यह निकासी वर्ष 1992 से 1993 के बीच हुई थी। इसमें नेताओं, पशुपालन अधिकारी और आईएएस अधिकारियों की मिलीभगत से 67 जाली आवंटन पत्रों पर 35 करोड़, 62 लाख रुपये निकाल लिए गए थे जबकि मूल आवंटन सात लाख 10 हजार रुपये ही थे। चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित मामले में 12 दिसंबर, 2001 को 76 आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की गई थी।

ट्रायल के दौरान ही 14 आरोपियों की मौत हो गई, वहीं तीन आरोपी सरकारी गवाह बन गए। दो आरोपियों ने दोष स्वीकार कर लिया है। मामले कुल 56 आरोपी ट्रायल का सामना कर रहे हैं। इसमें लालू यादव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा सहित छह नेता शामिल हैं। बता दें, सीबीआई कोर्ट ने देवघर के सरकारी कोषागार से 84.53 लाख रुपये की अवैध निकासी के मामले में भी लालू यादव को दोषी करार दिया था ।

इस मामले में अदालत ने लालू प्रसाद यादव को साढ़े तीन साल की सजा और 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था। सजा सुनाए जाने के बाद लालू यादव ने ट्वीट कर इसे बीजेपी की साजिश करार दिया था। उन्होंने कहा, मैंने तानाशाही सत्ता का साथ नहीं दिया इसलिए मेरे पीछे जहरीली ताकतों को लगाया गया और मुझे सजा भुगतनी पड़ी।

11)   चंडीगढ़:  यौन अपराधों में लिप्त लोगों को फांसी की सजा

 चंडीगढ़ :  हरियाणा सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने प्रदेश में यौन अपराधों के मामले में पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऐसे मामलों में जल्द ही फांसी की सजा दिलाने के लिए कानून बनाने जा रही है।

बता दें कि मंत्री कविता जैन पंचकूला में राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर आयोजित एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में संबोधित कर रही थीं। यही नहीं उन्होंने कहा कि समाज और देश के समग्र विकास के लिए महिलाओं का सशक्त होना जरूरी है। कविता ने कहा कि जितनी तेजी से महिलाएं सशक्त होंगी और विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ेंगी, उसी गति से हम अधिक संवेदनशील और न्यायपूर्ण समाज की ओर आगे बढ़ेंगे।

12)  श्रीनगर  : सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

श्रीनगर  :  जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। आतंकियों के खिलाफ राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और पुलिस की टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई में जुटी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां बड़ी संख्या में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सेना पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबल आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सेना और पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसके बाद आतंकियों की तरफ से फायरिंग की गई। फिलहाल इलाके में मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ी को भी मौके पर भेजा गया है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बीते दिनों में पाकिस्तानी रेंजर्स की तरफ से लगातार नागरिक ठिकानों पर गोलाबारी करते हुए युद्धविराम का उल्लंघन किया गया। सोमवार को बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई में पाक की चौकियों और तेल डिपो को निशाना बनाते हुए कई चौकियों को तबाह कर दिया था।

इससे पहले रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में एक जवान की मौत हो गई थी। वहीं यह भी खबर सामने आई थी कि पाकिस्तानी सेना की ओर से की जा रही भारी गोलाबारी के चलते भारत-पाक सीमा के आस-पास के गांव से करीब 40 हजार ग्रामीण अपने घर खाली करके जा चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

आज का राशिफल (31 दिसंबर)

मेष : खर्च में संयम रखने की सलाह गणेशजी आपको देते है, क्योंकि आज धन खर्च का विशेष योग है। धन संबंधी एवं लेन-देन संबंधी सभी कार्यों में सावधानी रखने की जरूरत है। किसी के साथ विवाद न हो, इसका ध्यान रखें।

वृष: आज का दिन आपके लिए शुभ फलदायी है। आपकी रचनात्मक और कलात्मक शक्तियों में वृद्धि होगी। मानसिक रूप से आज आप वैचारिक स्थिरता की अनुभूति करेंगे, जिसके परिणामस्वरुप आप लगन के साथ काम कर पाएंगे। आज आप आर्थिक योजना बना सकेगें और परिवार की जरूरतें भी पूरी करेंगे।

मिथुन : आज आपको हर कार्य में सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। धैर्य और सूझबूझ से काम करेंगे तो गणेशजी की कृपा से सब ठीक होगा। परिजनों एवं संतान से अनबन हो सकती है। उग्रता एवं आवेग को अंकुश में रखें ताकि बात बिगड़े नहीं। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
 

कर्क : आज का दिन आपके लिए बहुत लाभकारी है। आपकी आय में वृद्धि होगी। किसी अन्य तरीके से भी आर्थिक लाभ होगा। मित्रों के साथ भेंट होगी। महिला मित्रों से विशेष लाभ मिलेगा। व्यापार में लाभ होगा। संतान और जीवनसाथी से सुख मिलेगा। विवाह के योग हैं।
 

सिंह: आपके व्यवसाय हेतु आज का दिन बहुत अच्छा एवं श्रेष्ठ है, ऐसा गणेशजी कहते हैं। आज हर काम सफलतापूर्वक संपन्न होगा। उच्च पदाधिकारियों की आप पर कृपादृष्टि रहेगी। आज आपका प्रभुत्व चरम सीमा पर रहेगा। पिता की ओर से लाभ के संकेत हैं। सरकारी कार्यो में लाभ मिलेगा।

कन्या : आज आपका दिन अच्छा रहेगा। सगे-संबंधियों के साथ प्रवास का आयोजन हो सकता है। महिला मित्रों से लाभ होना संभव है। धार्मिक कार्यों तथा धार्मिक यात्रा में व्यस्त रह सकते हैं। विदेश में रहनेवाले प्रियजनों के समाचार से आनंद होगा।

तुला : आज आपको नए कार्य की शुरुआत करने की सलाह गणेशजी देते हैं। भाषा और व्यवहार पर संयम रखना आपके हित में होगा। द्वेष से दूर तथा हितशत्रुओं से सावधान रहें। तबियत का ध्यान रखें। रहस्यमय बातें और गूढ़ विद्या के प्रति आप आकर्षित हो सकते हैं। आध्यात्मिक सिद्धि प्राप्त करने के लिए अच्छा समय है।

वृश्चिक: आज आप खुद के लिए समय निकाल पाएंगे और यादगार तरीके से दिन व्यतीत करेंगे। मित्रों के साथ घूमना-फिरना, मौज-मस्ती, मनोरंजन, छोटे पर्यटन तथा भोजन और वस्त्र इत्यादि पर खर्च से आनंदित महसूस करेंगे। मान-सम्मान में वृद्धि होगी।

धनु : गणेशजी कहते है कि आज आपके लिए आर्थिक लाभ का दिन है। घर में शांति और आनंद का वातावरण रहेगा, जो कि आपके मन को प्रसन्न रखेगा। नौकरीपेशा लोगों को लाभ होगा, सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा। कार्यसिद्धि तथा यश प्राप्ति का दिन है। शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

मकर: आज आपका मन चिंताग्रस्त और दुविधायुक्त रहेगा, ऐसा गणेशजी कहते हैं। ऐसी मनोदशा में आप किसी भी कार्य में दृढ़ निश्चय नहीं कर पाएंगे। आज के दिन कोई भी महत्त्वपूर्ण कार्य न करें, भाग्य का साथ कम मिलेगा। संतान के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। घर में बड़ों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

कुंभ : आज आपके स्वभाव में प्रेम छलकेगा, ऐसा गणेशजी कहते हैं। इस कारण मानसिक रूप से व्यग्रता का अनुभव होगा। धनोपार्जन संबंधी योजना बन सकती है। स्त्रियां आभूषण, वस्त्र, सौंदर्य-प्रसाधन पर खर्च कर सकती हैं। माता से लाभ होने की संभावना है।

मीन : आज आपका दिन शुभ फलदायी है। आपकी सृजनात्मक और कलात्मक शक्तियों में वृद्धि होगी। वैचारिक स्थिरता के कारण आपके कार्य आज अच्छी तरह से संपन्न कर पाएंगे। महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए आज का दिन शुभ है। जीवनसाथी के साथ यादगार समय बीतेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button