छत्तीसगढ़
प्रदेश में 24 घंटे के दौरान 389 नए मरीज मिले,एक की मौत
रायपुर। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान 9 हजार 511 सेम्पलों की जांच में कोविड-19 के 389 नए मरीज मिले है । जबकि एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 4.09 प्रतिशत है।
प्रदेश के राजधानी रायपुर में सोमवार को 59 नए करोना संक्रमित मिले हैं। दुर्ग में 38, राजनांदगांव में 15, बालोद में 37, बेमेतरा में 17, शाम में 4, धमतरी में 24, बलौदा बाजार में 7, महासमुंद में 25, गरियाबंद में 3, बिलासपुर में 17, रायगढ़ में 10, कोरबा में 25, जांजगीर में 3, मुंगेली में 0, गौरेला पेंड्रा मरवाही में2, सरगुजा में 16, कोरिया में 7, सूरजपुर में 14, बलरामपुर में 3, जसपुर में 16, बस्तर में 7, कोंडा गांव में 1, दंतेवाड़ा में 7,सुकमा में 1,कांकेर में 23 नारायणपुर में 4 तथा बीजापुर में 4 संक्रमित मिले।