रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने नक्सल समस्या के बारे में कहा कि हमने इन दो सालों में नक्सलियों से बातचीत नहीं की. क्योंकि हमारी सबसे पहली शर्त यह कि नक्सली, देश के संविधान पर विश्वास करें और दूसरी वे हथियार छोड़ने के लिए तैयार हों, तभी चर्चा हो सकती है ।
बघेल ने कहा कि सरकार का काम बंदूक चलाना नहीं है, बल्कि समस्या खत्म करने के दूसरे रास्ते तलाशना है । हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हमारा काम लोगों में सरकार के प्रति विश्वास पैदा करना है, जो कि पिछली सरकार में खत्म हो गया था ।