39 जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे
राजधानी पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ अभियान चलाकर अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 39 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ताशपत्ती सहित नकदी 18790 रुपए के आसपास बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार राजेन्द्र नगर पुलिस ने जुआ खेलते हुए आरोपी राजेंद्र यादव 30 वर्ष सहित अन्य 1 को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से ताशपत्ती सहित नकदी 850 रुपए जब्त किया है। इसी तरह उरला पुलिस ने आरोपी रवि देवांगन 24 वर्ष सहित अन्य 4 को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से ताशपत्ती सहित नकदी 1960 रुपए जब्त किया है। वहीं खरोरा पुलिस ने ग्राम खपरी के पास जुआ खेलते आरोपी संतकुमार मांडले 32 वर्ष, संतोष देवांगन 36 वर्ष व राजकुमार देवांगन 32 वर्ष सहित अन्य 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन सभी के पास से ताशपत्ती सहित नकदी 4940 रुपए जब्त किया है। वहीं मंदिरहसौद पुलिस ने ग्राम मुनगी में जुआ खेलते आरोपी लीलाधर वर्मा 38 वर्ष, भानु प्रताप वर्मा 21 वर्ष व विक्रम जांगड़े 30 वर्ष सहित अन्य 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन लोगों के पास से ताशपत्ती सहित नकदी 8800 रुपए जब्त किया है। इसी तरह गोबरा नवापारा पुलिस ने आरोपी नरेश साहू 55 वर्ष, अभीस तांडी 22 वर्ष सहित अन्य 4 को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ताशपत्ती सहित नकदी 3900 रुपए जब्त किया है। वहीं आरंग पुलिस ने आरोपी विष्णु साहू 58 वर्ष सहित अन्य 2 को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ताशपत्ती सहित नकदी 900 रुपए जब्त किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।