कोरोना के 5 और मरीजों की अस्पताल से छुट्टी, जानिए कहां के हैं ये पांचो मरीज
रायपुर, छत्तीसगढ़ को कोरोना की लड़ाई में एक और बड़ी सफलता मिली है, आज एम्स से कोरोना वायरस से संक्रमित पांच मरीजों को एक साथ छुट्टी दे दी गई है, इसमें दो महिलाएं और एक बच्चा जो कि कबीरधाम जिले से थे, जबकि एक पुरुष दुर्ग और एक सरगुजा का शामिल है. अब छत्तीसगढ़ में मरीजों की संख्या घटकर 16 रह गई है.
COVID 19 update -Five more patients have been discharged today: 2 females, 1 Child from Kabirdham, 1 male from Durg and 1 male from Surajpur. Presently, there are 16 patients getting treatment in AIIMS Raipur.#CoronaWarriors #AIIMS #COVID19India
— AIIMS, Raipur, CG😷 (@aiims_rpr) May 9, 2020
इस बड़ी खबर को सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होने बाकी बचे 16 मरीजों की भी जल्द स्वास्थ होने की कामना की है.
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही छत्तीसगढ़ में महज तीन कोरोना वायर से संक्रमित मरीज रह गए थे, लेकिन इसके बाद लगातार मामले सामने आए और यह संख्या बढ़कर 23 तक जा पहुंची थी, लेकिन अच्छी बात यह है कि इसके बावजूद छत्तीसगढ़ लगातार तेजी से इस वायरस को खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
केंद्र सरकार लॉकडाउन में नौकरी जाने वालों को देगी 3 महीने तक सैलरी, करना होगा ये काम
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये
National न्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर subscribe करें।