अवैध शराब बेचते 6 गिरफ्तार
राजधानी पुलिस ने अलग-अलग मामले में अवैध रूप से शराब बेचते 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास 124 पाव देशी एवं 57 पाव अंग्रेजी शराब समेत बाइक जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार राखी पुलिस ने अवैध शराब के पास आरोपी सुरेलश लहरे 32 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से 23 पाव अंग्रेजी शराब जब्त किया है। इसी तरह विधानसभा पुलिस ने बाइक से अवैध शराब लेकर जाते आरोपी चेतन तुरकाने 23 वर्ष समेत एक अन्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से 92 पाव देशी शराब जब्त किया है। वहीं अभनपुर पुलिस ने आरेपी किशन वीर सिंह यादव 31 वर्ष, चंद्रशेखर हरवंश 28 वर्ष व अन्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन दोनों के पास से 32 पाव देशी शराब एवं 34 पाव अंग्रेजी शराब जब्त किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।