देशबड़ी खबरेंभोपालमध्यप्रदेश

 आज बनेगी ‘शिव’राज कैबिनेट के 6 मंत्री ले सकते हैं शपथ

भोपाल. काफी लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान का मंत्रिमंडल आज  बनने जा रहा है. हालांकि फिलहाल खबरें हैं कि यह मंत्रिमंडल छोटा होगा. लेकिन खास बात ये है कि इस छोटे मंत्रिमंडल में भी सिंधिया समर्थकों को पर्याप्त जगह मिलने जा रही है. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल में फिलहाल 6 मंत्री शामिल किए जा सकते हैं.

सोमवार देर रात राजभवन में मंत्रियों की सूची पहुंची. इसमें  5 नाम शामिल हैं. इनमें नरोत्तम मिश्रा, तुलसीराम सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, मीना सिंह और कमल पटेल का नाम है.इन पांच मंत्रियों को शपथ दिलायी जाएगी.

गोविंद राजपूत और तुलसीराम सिलावट ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक हैं, जो हाल ही में कांग्रेस से बागी होकर बीजेपी में शामिल हुए हैं. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराकर बीजेपी को ये मौका देने के कारण मंत्रिमंडल गठन में ज्योतिरादित्य सिंधिया की पसंद को तरजीह दी जा रही है.

मध्य प्रदेश में पिछले महीने चले लंबे सियासी ड्रामे के बाद बीजेपी सत्ता में फिर लौटी है. कमलनाथ सरकार को गिराकर शिवराज सिंह चौहान चौथी बार प्रदेश के सीएम बने हैं. सत्ता उस दौर में बदली जब प्रदेश में कोरोना वायरस दस्तक दे रहा था. शिवराज सिंह ने भी आनन-फानन में शपथ ली थी और तब से वो अकेले ही कमान संभाले हुए थे. कोरोना फैलने के कारण बिगड़े हालात में सारा फोकस इस संकट से निपटने में था. इसलिए मंत्रिमंडल का गठन टल रहा था.

सिंधिया खेमे के 3 मंत्री हो सकते हैं शामिल

सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को होने वाले कैबिनेट गठन में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले पूर्व सांसद ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के खेमे के तीन लोगों को जगह मिल सकती है. आपको बता दें कि कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्‍विजय सिंह से अनबन होने के बाद ग्‍वालियर के महाराज सिंधिया ने अपने 22 समर्थक विधायकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया और इसी वजह से कमलनाथ की सरकार गिर गई थी.

National Chhattisgarh  Madhyapradesh  से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button