हॉटस्पॉट आमानाका में 6 हजार लोगों की होगी जांच, 20 टीमें गठित
रायपुर, राजधानी के आमानाका इलाके के कुकुरबेड़ा मुहल्ले में कोरोना पॉजिटिव 24 वर्षीय युवक के मिलने के बाद आसपास क्षेत्र को हॉटस्पॉट जोन घोषित कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से लगे हॉटस्पॉट एरिया जो कि प्रभावित इलाका कुकुरबेडा के 1500 घरों का सर्वे करने एक टीम में एक एएनएम और दो मितानिनों की 20 टीमें बनाई गई हैं।
हॉटस्पॉट जोन के 12000 लोगों का सर्वे कर कोरोना वायरस के लक्षण जैसे सर्दी, सांस लेने में तकलीफ, खांसी व बुखार के मरीज मिलने स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। सर्वे टीम को मंगलवार के दिन 700 घरों के 6000 लोगों की जांच में सर्दी, खांसी व बुखार के लक्षण वाले संदिग्ध लोगों का भी सेम्पल लिया जाएगा।
आज लगातार दूसरे दिन भी 800 घरों का सर्वे किया गया है। कोरोना पाजेटिव युवक के क्लोज कांटेक्ट में आने वाले 38 लोगों का भी स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है। इसमें से सभी का सेम्पल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा गया है। युवक के क्लोज कांटेक्ट में आने वाले 16 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है।
आमानाका इलाका सील
सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल ने बताया, कुकुरबेड़ा मुहल्ले में कोरोना पॉजेटिव केस मिलने के बाद पूरे इलाके को कलेक्टर के निर्देश पर सील कर दिया गया है। वहीं बाहरी लोगों की आवाजाही बंद कर दिए गए हैं।
मुहल्ले के लोगों को सिर्फ इमेंजेंसी सेवा के लिए ही घर से निकलने की इजाजत दी गई है। साथ हॉटस्पॉट जोन के किराना दुकानों को भी 14 दिन के लिए बंद कराया गया है। कंटेंमेंट एरिया के अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों की पहचान कर सेम्पल लिया जाएगा।
नगर निगम जोन -8 ने कुकुरबेडा एवं उसके आसपास के एरिया सहित हॉटस्पॉट जोन के पूरे एरिया को लगातार दूसरे दिन एन्टी कोरोना वायरस स्प्रे करके सेनेटाइज किया।
नगर निगम के जोन स्वास्थ्य अधिकारी आत्मानन्द साहू के निर्देश पर कुकुरबेडा में एवं आसपास के स्थानों में कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए कोरोना पॉजिटिव मरीज के पूरे घर सहित पूरे हॉटस्पॉट जोन एरिया को सेनेटाइज किया जा रहा है। पूरे कुकुरबेडा सहित हॉटस्पॉट जोन के सम्पूर्ण क्षेत्र में नालो व नालियों के किनारे चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर का सघन तरीके से छिड़काव भी कराया जा रहा है।
National Chhattisgarh Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।