छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
कोरबा जिले में अब तक 65 हजार 958 मीट्रिक टन धान खरीदी
कोरबा जिले में चालू सीजन के दौरान 27 सहकारी समितियों के अंतर्गत 41 धान उपार्जन केन्द्रों में धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी जारी है। सहकारिता विभाग के उप पंजीयक विनोद बुनकर ने बताया कि जिले में आज आठ जनवरी तक की स्थिति में जिले में कुल 65 हजार 958 मीट्रिक टन धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर की गई। धान उपार्जन का कार्य इस माह 31 जनवरी तक जारी रहेगा। शासन द्वारा समर्थन मूल्य मोटा धान के लिए 1550 रुपये एवं पतला धान के लिए 1590 रुपये प्रमि च्टिल निर्धारित किया गया है। किसानों से धान खरीदी शासकीय अवकाश को छोडक़र प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार तक होगी।