छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर
छग में सोमवार की सुबह तक मिले 704 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 21 हजार
रायपुर, छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होता नजर नहीं आ रहा है. हाल ही में प्रदेश में करीब 15 पंद्रह दिन का लॉकडाउन किया गया था बावजूद इसके कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आई है. पिछले 24 घंटे की अगर बात करें तो छत्तीसगढ़ में 704 नए मरीज मिले हैं. इन मरीजों में सबसे ज्यादा तादात रायपुर से ही है. जहां इस संक्रमण ने बेहद तेजी से पैर पसार लिए हैं.
704 नए मामलों के साथ ही छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या भी बढ़कर 20918 तक पहुंच गई है. तो एक्टिव केस बढ़कर 7790 हो गए हैं. वहीं इसी दौरान छत्तीसगढ़ में कुल 537 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पातल से छुट्टी भी दी गई है. लेकिन बुरी खबर ये रही कि 24 घंटे में ही इस बीमारी की वजह से 7 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. जिसके बाद छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की वजह से कुल 197 लोगों की मौत हो गई है.