छत्तीसगढ़

मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए साढ़े 8 लाख रूपए का अनुदान

मनेन्द्रगढ़। सविप्रा भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो की पहल पर राज्य सरकार ने भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध व प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्धार कार्य हेतु
साढ़े 8 लाख रूपए का अनुदान आवंटित किया है। धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग द्वारा अनुदान आवंटन से संबंधित आदेश जारी कर दिए गए हैं। स्वीकृत राशि से ग्राम पंचायत ओदारी स्थित महामाया मंदिर, ग्राम पंचायत कुशहा के सीता कुण्ड एवं पोड़ी स्थित केतकीझरिया मंदिर के जीर्णोर्द्धार हेतु पृथक-पृथक डेढ़-डेढ़ लाख रूपए तथा
ग्राम पंचायत कटगोड़ी में यात्री प्रतीक्षालय के पीछे स्थित शिव मंदिर एवं ग्राम पंचायत घुघरा के ग्राम देवता मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु 2-2 लाख कुल साढ़े 8 लाख रूपए का अनुदान आवंटित
किया गया है। विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि मंदिर हमारे प्राचीन धरोहर हैं। हमारे ग्राम देवालय एवं प्राचीन मंदिरों के मरम्मत हेतु पूर्व सरकार ने कभी कोई पहल नहीं की, लेकिन भरतपुर-सोनहत के
अधिकांश प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए अब तक 50 लाख से अधिक की राशि संपूर्ण प्रदेश के विकास के लिए कृतसंकल्पित भूपेश सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई जा चुकी है, जो आस्था के प्रति प्रदेश सरकार की संवेदनशीलता को प्रगट करती है। वहीं क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के साथ ही धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण में विधायक कमरो के समर्पण की क्षेत्रवासियों ने सराहना की है।

IMG 20220209 165150 1

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button