छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर
छग में एक्टिव केस हुए 810, रायपुर बना संक्रमण का अड्डा !

रायपुर, छत्तीसगढ़ में कुल 65 में कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3897 हो गई है. जिसमें से 810 एक्टिव केस है. वही 42 लोगों को ठीक होने के बाद आज अस्पताल से छुट्टी दी गई. जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या भी 3070 हो गई है. वहीं प्रदेश में अब तक 17 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है.
आज जो 65 मामले सामने आए उनमें सबसे ज्यादा एक बार फिर रायपुर में 36 मामले मामले मिले हैं. बस्तर से 9, बिलासपुर से 6, कोरिया से 4, सरगुजा से 3, कोरबा और नारायणपुर से 2-2, कांकेर और धमतरी दुर्ग से 1-1 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं ।