रायपुर, माना पुलिस के टीम ने ग्राम टेमरी स्थित थ्री किंग होटल रेस्टोरेंट में दबिश देकर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने 5 नग हुक्का, विभिन्न फ्लेवर का तम्बाकु पाईप व 8 नग फ्लेवर बरामद किए है।
माना थाना से मिली जानकारी के अनुसार कल रात 9 बजे पुलिस के टीम ने ग्राम टेमरी स्थित थ्री किंग होटल रेस्टोरेंट में दबिश देकर हुक्का बार संचालित करते होटल संचालक अनिरूद्ध पिता राधेलाल सोनवानी 30 वर्ष को गिरफ्तार किए है। पुलिस ने मौके पर से ग्राहकों को विभिन्न फ्लेवर युक्त तंबाकु सेवन करते पाए गए। जिससे पुलिस ने 5 नग हुक्का, विभिन्न फ्लेवर का तम्बाकु पाईप व 8 नग फ्लेवर बरामद किए है। मामले में पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध सिगरेट व तम्बाकु उत्पाद का वितरण विनियम अधिनियम की धारा 4,21,24 के तहत कार्रवाई की गई है।