नईदिल्ली : 16 साल के अफगान गेंजबाज ने कुछ ऐसे किया क्लीन बोल्ड, सन्न रह गए गेल
नई दिल्ली : अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराकर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में जगह बनाने की उम्मीदों को बरकरार रखा है. अफगानिस्तान ने बल्लेबाजों की मददगार विकेट पर वेस्टइंडीज को 50 ओवरों में आठ विकेट पर 197 रन ही बनाने दिए. इसके बाद यह लक्ष्य 14 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. अफगानिस्तान के चारों स्पिनरों रशीद खान, मोहम्मद नबी, मुजीब जादरान और शरफुद्दीन अशरफ ने मिलकर 138 रन दिए और सात विकेट चटकाए. इस मुकाबले में 16 साल के अफगानी गेंदबाज मुजीब जादरान की स्पिन का जादू एक बार फिर से देखने को मिला.
अफगानिस्तान के 16 साल के गेंदबाज मुजीब जादरान (मुजीब-उर-रहमान) ने इस मैच में तीन विकेट हासिल किए. जादरान ने टीम को पहली सफलता क्रिकेट के बॉस क्रिस गेल को क्लीन बोल्ड करके हासिल की. जादरान ने क्रिस गेल की गिल्लियां कुछ इस अंदाज में उड़ाई कि खुद गेल भी हैरान रह गए. कुछ देर तक उन्हें कुछ समझ ही नहीं आया और वह सन्न खड़े रह गए.
मुजीब जादरान ने क्रिस गेल को आउट कर पहला झटका तब दिया, जब वेस्टइंडीज का स्कोर सिर्फ 12 रन था. क्रिस गेल 9 गेंदों खेलकर 1 रन ही बना सक थे और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा.
क्रिस गेल के अलावा मुजीब ने दो विकेट और लिए. आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट मुजीब के वीडियोज को शेयर किया है.
आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा हैं मुजीब
किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2018 की नीलामी में अफगानिस्तान के 16 साल के ऑफ स्पिनर मुजीब जदरान को 4 करोड़ रुपए में खरीदा. नीलामी के बाद टीम की सहमालिक प्रीति जिंटा ने बताया कि, मुजीब की की ‘रहस्यमयी गेंदबाजी’ के कारण ही उन्हें खरीदा गया है.
आईपीएल 2018 में भी नहीं मिल पा रहा था क्रिस गेल को खरीददार
पिछले साल तक रॉयस चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलने वाले क्रिस गेल को आईपीएल 2018 में उनकी टीम ने रिटेन नहीं किया. उनकी जगह सरफराज खान को टीम ने रिटेन किया. इसके बाद जब नीलामी की बारी आई तो भी गेल दो बार नकारे गए. नीलामी के पहले दिन और दूसरे दिन किसी ने उन पर दांव नहीं खेला. इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब की स्पेशल रिचेस्ट पर दोबारा बोली लगाई गई और पंजाब ने उन्हें उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपए में खरीद लिया.