सिम्बा के लिए रणवीर सिंह ने शुरू की ट्रेनिंग, अलग तरह की बॉडी चाहते हैं रोहित शेट्टी

बॉलिवुड में लगातार अच्छी फिल्मों के सिलेक्शन से ऐक्टर रणवीर सिंह ने अपनी खास पहचान बना ली है। आखिरी बार पद्मावत में नजर आए रणवीर ने आने वाली डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय की भी शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में वह ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे।इस बीच रणवीर ने अपनी आने वाली एक और फिल्म सिम्बा के लिए भी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। हाल ही में खबरें आई थीं कि डायरेक्टर रोहित शेट्टी चाहते थे कि फिल्म के लिए रणवीर अपना लुक बदलें और ऐसा लगता है कि ऐक्टर भी अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते हैं।
फिल्मों के सिलेक्शन से ऐक्टर रणवीर सिंह ने अपनी खास पहचान बना ली है
अपने वर्कआउट के बारे में बात करते हुए रणवीर ने कहा था कि रोहित ने उन्हें पहले ही बता दिया था कि उन्हें उनकी (रणवीर) कैसी बॉडी फिल्म के लिए चाहिए। रणवीर ने कहा था कि वह काफी मेहनत कर रहे हैं और वैसी बॉडी बनाने की कोशिश कर रहे हैं जैसी रोहित चाहते हैं। रणवीर ने अपनी कंधे की चोट के बारे में भी बताया था कि इससे उनका रूटीन किस तरह प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा था, कठिन ट्रेनिंग के बाद अच्छी बॉडी बनाना मेरे लिए किसी चैलेंज से कम नहीं है लेकिन मैं फिल्म बाजीराव मस्तानी की शूटिंग के दौरान खुद को चोट पहुंचाने से पहले ट्रांसफर्मेशन से गुजर चुका हूं।
रणवीर ने अपनी कंधे की चोट के बारे में भी बताया था कि इससे उनका रूटीन किस तरह प्रभावित हुआ है
इन दिनों लॉयड स्टीवेन के अंडर में रणवीर ट्रेन्ड हो रहे हैं जो उन्हें गुंडे और पद्मावत में ट्रेनिंग दे चुके हैं। उनके बारे में बात करते हुए ऐक्टर ने कहा कि वह लॉयड के साथ फिर से काम करके बेहद खुश हैं। चूंकि हम पहले साथ में काम कर चुके हैं, ऐसे में उन्हें लगता है कि लॉयड इस बिजनस में बेस्ट हैं। दूसरी तरफ, लॉयड ने रणवीर के बारे में बात करते हुए कहा कि उन लोगों ने रणवीर की फिजिकल तैयारियों की शुरुआत कर दी है
https://4rtheyenews.com/
लॉयड स्टीवेन के अंडर में रणवीर ट्रेन्ड हो रहे हैं जो उन्हें गुंडे और पद्मावत में ट्रेनिंग दे चुके हैं
और रोहित ने उन्हें एक लुक बता दिया है। लॉयड के मुताबिक, आने वाले महीने उनके लिए और चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं क्योंकि रणवीर को काफी वजन कम करना है। बता दें, सिम्बा आने वाले 7 जून से हैदराबाद में फ्लोर जाएगी। फिल्म में सारा अली खान भी दिखेंगी। कहा जा रहा है कि यह फिल्म 28 दिसंबर 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।