श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 41 हजार 361 प्रवासी श्रमिक पहुंचे जांजगीर-चांपा

रायपुर, देश के अलग-अलग राज्यों में लॉकडाउन में फंसे प्रवासी श्रमिकों को वापस लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया जा रहा है। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के द्वारा 19 जून तक 41 हजार 361 श्रमिकों को वापस जांजगीर-चांपा जिले में लाए गए हैं।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण देश के अन्य राज्यों में छत्तीसगढ़ के मजदूर रूके हुए थे। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इन श्रमिकों को सुरक्षित छत्तीसगढ़ लाने के लिए बनायी गई कारगर नीति श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था से इन श्रमिकों को सकुशल छत्तीसगढ़ लाया गया है।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी अनुसार वापस आए श्रमिकों को उनके गृह ग्राम के नजदीक क्वांरटीन की व्यवस्था की गई है। श्रमिकों के पहुचने पर प्लेटफार्म पर श्रमिकों का थर्मल स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं बसों से उन्हें गृह ग्राम के नजदीक बनाए गए क्वारंटीनइन सेंटर तक पहुंचाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक पहुंचे श्रमिकों में जनपद पंचायत अकलतरा के 4,192, बलोदा-2,360, नवागढ-5,885, पामगढ-9,288, सक्ती-2,059, जैजैपुर-7988 नवागढ़-4,443, डभरा-1,929 और बम्हनीडीह के 3,217 प्रवासी श्रमिक सुरक्षित अपने गृह जिला पहुंचाए गए हैं।
आपको बता दें कि देश के अलग-अलग राज्यों में लॉकडाउन में फंसे प्रवासी श्रमिकों को वापस लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया जा रहा है। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के द्वारा 19 जून तक 41 हजार 361 श्रमिकों को वापस जांजगीर-चांपा जिले में लाए गए हैं।
वहीं प्रदेश में अबतक करीब चार लाख श्रमिक छत्तीसगढ़ पहुंच चुके हैं ।
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।