
जगदलपुर : अपने प्रभाव को कम होते देख और सुरक्षाबलों को मिल रही सफलता से अपने डेरों में बैठे नक्सलियों ने अब एक बार फिर से सक्रियता शुरू कर दी है और इन दिनों बस्तर के अपने पूर्व के प्रभाव क्षेत्र वाले ग्रामीण क्षेत्रों में दबाव बनाने लगे हैं। दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा,कटेकल्याण क्षेत्र में नक्सली लगातार ग्रामीणों से मारपीट कर उनके मोबाइल छीन रहे हैं। नक्सलियों को ग्रामीणों के मोबाइल से भी अब डर लगने लगा है। जिसके कारण वे ग्रामीणों से मोबाइल छिन रहे हैं।
नक्सली लगातार ग्रामीणों से मारपीट कर उनके मोबाइल छीन रहे हैं
उल्लेखनीय है कि 15 दिन पहले नक्सलियों द्वारा कटेकल्याण थाना के तेलम, टेटम, जियाकोड़ता जैसे आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों से मोबाइल जमा करवाये गये। नक्सलियों को इस संबंध में यह शक था कि ग्रामीण लगातार नक्सलियों की गांव में आने की सूचना मोबाइल के जरिए पुलिस तक पहुंचा रहे हैं।इसके अलावा कुआकोंडा के डोंगरीगुड़ा गांव में भी 4 दिन पहले नक्सली पहुंचे थे, यहां भी नक्सलियों द्वारा गांव के प्रमुख लोगों से मारपीट की । नक्सलियों ने यहां के ग्रामीणों पर नेताओं से मिल सडक़ पुलिया की मांग करने को लेकर नाराजगी जताई ।
डोंगरीगुड़ा गांव में भी 4 दिन पहले नक्सली पहुंचे थे,
वहीं डोंगरीगुड़ा के ग्रामीणों को नक्सलियों ने गांव से बाहर ले जाकर मारपीट की । नक्सली दहशत की वजह से किसी भी ग्रामीण द्वारा थाने में शिकायत भी नहीं की गई है। क्षेत्र में लगातार नक्सलियों की आमद से ग्रामीण भी अब दहशत में हैं। कुआकोंडा थाना प्रभारी डीके बरुआ ने बताया कि डोंगरीगुड़ा, लखापारा, कलमुपारा में नक्सलियों द्वारा मारपीट की खबर मिली है। ग्रामीणों द्वारा कोई भी शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।