छत्तीसगढ़

पटवारी के बचाव में नेता को दिखाई नायब तहसीलदार ने धौंस, कलेक्टर से हुई शिकायत

पटवारी की शिकायत करने वालों को नायब तहसीलदार द्वारा धमकाने तथा अभद्र व्यवहार करने की शिकायत  युवा कांग्रेस नेता फिरोज खान ने  जिला कलेक्टर से करते हुए नायब तहसीलदार के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि मेरे क्षेत्र के सुरेंद्र साहू को राजस्व अमले द्वारा प्रताडि़त करने की शिकायत मिलने पर नायब तहसीलदार  दुर्ग प्रेरणा सिंह से  मैंने जानकारी मांगी तो उन्होंने अभद्रता की। उन्होंने कहा कि फरवरी माह में आवेदक गण द्वारा करंजा भिलाई में जमीन खरीदी की गई थी। जिसका रजिस्ट्री नामांतरण 2.2.2022 को कराया गया था। उसी समय से प्रमाणीकरण के लिए पटवारी कार्यालय के चक्कर लगा लगा कर थक चुके थे। विक्रेता द्वारा ही जमीन कागजात की नकल लाकर रजिस्ट्री कराई गई थीऔर पटवारी द्वारा नकल ददी गई थी। उसके बाद पटवारी द्वारा दो लोगों का प्रमाणीकरण कर दिया गया है और 4 लोगों का प्रमाणीकरण करने के लिए गोल गोल घुमाया जा रहा है। पटवारी को पूछने पर कहते हैं कि विक्रेता द्वारा दिया नक्शा गलत है,  आपत्ति लगाई गई है जबकि किसानों को आवेदक गण द्वारा संपूर्ण रूप से पैसा दे दिया गया है। बावजूद उसके पटवारी और किसान द्वारा मिलीभगत करके अनावश्यक रूप से प्रार्थी गण को परेशान किया जा रहा है। जिसकी शिकायत लेकर नायब तहसीलदार के पास पूरी बातों को रखा गया। नायब तहसीलदार द्वारा जोर से चिल्ला कर अभद्र व्यवहार किया गया और खुद जाकर थाने में शिकायत कर लो, केस कर लो, हमें मत बोलो कहकर बातों को अनदेखा कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button