रायपुर : राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा बजट सत्र
रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र राज्यपाल बलरामजी दास टण्डन के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। राज्यपाल के अभिभाषण को मंत्रिपरिषद की बैठक में अनुमोदित किया जा चुका है।
भाजपा सरकार के कार्यकाल का अंतिम बजट सत्र 5 तारीख से प्रारंभ होकर 28 फरवरी तक चलेगा। बजट सत्र की शुरूआत परंपरानुसार राज्यपाल बलरामजीदास टण्डन के अभिभाषण से शुरू होगा। राज्यपाल अपने अभिभाषण में राज्य सरकार के पांच साल की उपलब्धियां गिनाएंगे। राज्यपाल के अभिभाषण को मंत्रिपरिषद की बैठक में अनुमोदित किया गया है। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए अनुपूरक बजट को भी मंत्रिपरिषद की बैठक में अनुमोदन किया जा चुका है। मुख्यमंत्री एवं वित्त विभाग के प्रभारी डा. रमन सिंह द्वारा अनुपूरक बजट को पारित कराने बजट सत्र में पेश किया जाएगा। अनुपूरक बजट के अलावा कुछ संशोधन विधेयक भी सरकार द्वारा लाये जा सकते है। इस बार बजट सत्र 17 दिनों का है। बजट सत्र के लिए अब तक 2569 प्रश्र लग चुके है। जिसमें 1295 तारांकित एवं 1274 अतारांकित प्रश्र शामिल है।