
1 ) कोरबा : शराब के साथ युवक पकड़ाया
कोरबा : पाली पुलिस ग्राम मड़वा में रहने वाला एक युवक के आवास में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस 4 लीटर कच्ची शराब जब्त किया है। पकड़े गए विक्रेता के खिलाफ 34,1, क, 36 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।
ग्रामीण अंचलों में धड़ल्ले से कच्ची शराब की बिक्री हो रही है। पाली पुलिस को लगातार मड़वा निवासी राजेन्द्र कुमार धनुहार पिता जयशरण 35 वर्ष के द्वारा अवैध शराब की बिक्री करने की जानकारी प्राप्त हो रही थी। पुख्ता जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस राजेन्द्र के आवास में छापामार कार्रवाई की।
हालांकि पाली पुलिस को कार्रवाई से बड़ी सफलता नहीं मिली लेकिन मौके से 4 लीटर कच्ची शराब जब्त करने में सफलता जरूर मिली है। इसी तरह कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत सरईसिंगार निवासी फूल सिंह कंवर पिता बैगीन कंवर 60 वर्ष के पास से 3 लीटर कच्ची शराब जब्त किया है।
2 ) कोरबा : शराब पीते 5 पकड़ाए
कोरबा : बालको व बांकी मोंगरा पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर शराब पी रहे पांच लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए शराबियों के खिलाफ 36 च आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। बालको थाना क्षेत्र के लालघाट के पास शराब का सेवन कर रहा रूपेन्द्र डोंगरे पिता रामचरण डोंगरे 21 वर्ष, महेन्द्र मरावी पिता जेएस मरावी 36 वर्ष निवासी सेक्टर-5, रिस्दा भदरापारा
के पास शराब पी रहा शिवा पोर्ते पिता पुरूषोत्तम पोर्ते निवासी बेलाकछार, चेकपोस्ट लालघाट के पास शुभम पिता स्व. हरीश चंद्र 23 वर्ष निवासी बेलाकछार और बांकी मोंगरा सुतर्रा रोड के पास शराब पी रहा संतोष कुमार कुर्रे पिता चैतराम 35 वर्ष को रंगे हाथों पकड़ा है। पकड़े गए युवकों के खिलाफ आबकारी एक्ट का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
3 ) कोरबा : अनाचार का आरोपी 7 माह से फरार, पीडि़ता ने गिरफ्तारी को लेकर एसपी से लगाई गुहार
कोरबा : शादी का झांसा देकर युवती से अनाचार की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी विगत 7 माह से फरार है। जिसे उरगा पुलिस गिरफ्तार भी नहीं कर पा रही है। पीडि़त पक्ष ने न्याय की गुहार लगाते हुए सांसद सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से पूर्व में शिकायत की थी। लेकिन इसके बाद भी आरोपी को पुलिस पकड़ नहीं पाई। जिसे लेकर पीडि़ता व उसके पिता आज पुन: एसपी आफिस पहुंचे हुए थे। घटना 24 नवंबर 2017 को उरगा क्षेत्र में घटित हुई थी। गांव में रहने वाले रवि चंद्रा पिता संतराम चंद्रा के खिलाफ महिला ने अनाचार की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवती को शादी का झांसा देकर अनाचार की घटना को आरोपी अंजाम देता रहा।
जिसके बाद वह रोजगार की तलाश में उत्तराखंड चला गया था। फरवरी माह तक वह युवती के संपर्क में रहा। जिसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया। जिसे लेकर 24 नवंबर को पीडि़ता ने उरगा थाना में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी अब तक पुलिस नहीं कर पाई है। वहीं उरगा पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम रवाना हुई थी, लेकिन सफलता नहीं मिली। मोबाइल नंबर के आधार पर उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
4 ) कोरबा : घर घुसकर महिला से छेड़छाड़
कोरबा : मानिकपुर चौकी अंतर्गत ओमपुर निवासी मो. आलम पिता मो. यासीन आलम क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के घर घुस गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। महिला द्वारा शोर मचाए जाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी मो. आलम के खिलाफ धारा 452, 354, 323 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
5 ) कोरबा : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मारपीट की शिकायत दर्ज
कोरबा : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मारपीट की घटना सामने आई है। पुलिस ने पीडि़त पक्षों की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।जानकारी के अनुसार बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत शांतिनगर बलगी निवासी मेमन बाई पति प्रभाकर सोनी 46 वर्ष का विवाद केदार राठौर पिता रामभरोस राठौर के साथ चला आ रहा था। जिसे लेकर केदार ने मेमन बाई की जमकर पिटाई कर दी।
इसी तरह पाली थाना अंतर्गत नाकापारा हरनमुड़ी निवासी पंचवटी कश्यप पति भागवत कश्यप 40 वर्ष ने देवकुमारी पति विष्णु कश्यप, 50 वर्ष की धुनाई कर दी। एक अन्य घटना में बालको थाना अंतर्गत बेलगरी बस्ती में रहने वाले भुरऊराम व 3 अन्य लोगों ने मिलकर इतवार दास महंत पिता करमन दास महंत 40 वर्ष की पिटाई कर दी। मारपीट की चौथी घटना कटघोरा थाना अंतर्गत राजीव नगर में घटित हुई। जहां आपसी रंजिश को लेकर मनोज नायडू व दो अन्य लोगों ने मिलकर स्मिता की पिटाई कर दी।
6 ) कोरबा : ढाबा में हुई बस कर्मियों के बीच मारपीट
कोरबा : एक ही रूट में चलने वाली दो लक्जरी बस कर्मियों के बीच ढाबा में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों द्वारा मामले की शिकायत बांगो पुलिस से किए जाने की खबर है।
जानकारी के अनुसार यह घटना आज सुबह लगभग 6 बजे बांगो थाना अंतर्गत चोटिया स्थित बिहारी ढाबा में घटित हुई। एक ही रूट पर चलने वाली सिंह बस और महिन्द्रा बस के कर्मी बिहारी ढाबा में रूके हुए थे। इसी दौरान दोनों बस के कर्मियों के बीच विवाद शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि महिन्द्रा बस के कर्मियों ने सिंह बस के चालक और परिचालक की जमकर पिटाई कर दी है। साथ ही मारपीट के शिकार सिंह बस के कर्मियों ने किराया राशि 4800 रुपए लूटने का आरोप भी महिन्द्रा बस स्टाफ पर लगाया है। विवाद के बाद दोनों पक्ष अपनी शिकायत लेकर बांगो थाना पहुंचे थे। बताया जाता है कि दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ शिकायती पत्र भी पुलिस को सौंपा गया है।
7 ) रायपुर : मामूली बात पर युवक से मारपीट
रायपुर : दुर्गापारा दुर्गा मंदिर के पास दो युवकों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी संजू बाग पिता रामू बाग 24 वर्ष दुर्गापारा संतोषीनगर का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल रात प्रार्थी अपने घर के बाहर बैठा था तभी आरोपी राजू साहू अपने दोस्त के साथ प्रार्थी के पास आया और ज्यादा होशियार बनता है कहते हुए प्रार्थी से गाली-गलौज कर धारदार हथियार से प्रार्थी के हाथ के पंजा के पास मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,506,323,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
8 ) रायपुर : दो रिक्शा चालक आपस में भिड़े
रायपुर : भाठिया कॉम्पलेक्स के सामने जीई रोड में कट मारकर रिक्शा चलाने से मना करने पर युवक से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर आजाद चौक पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी तारीक अनवर पिता सिकंदर खान 33 वर्ष विवेकानंद नगर के पास ईदगाहभाठा का रहने वाला है। प्रार्थी पेशे से ऑटो चालक है।
बताया जाता है कि प्रार्थी कल रात अपनी ऑटो से घर जा रहा था तभी भाठिया कॉम्पलेक्स के सामने जीई रोड पर ऑटो रिक्सा क्रमांक सीजी 04 टी 3552 के चालक ने कट मारकर चला रहा था जिससे प्रार्थी ने मना किया तो आरोपी ने प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर आजाद चौक पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,506,323 के तहत अपराध दर्ज किया है।
9 ) रायपुर : चाकू के साथ युवक गिरफ्तार
रायपुर : मौदहापारा पुलिस ने बॉम्बे मार्केट के पास चाकू लेकर आतंक फैलाते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि कल शाम पुलिस को सूचना मिली की बॉम्बे मार्केट के पास एक युवक चाकू लेकर आम लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने आरोपी अजेश उर्फ अज्जू गुप्ता पिता गोरेलाल गुप्ता 36 वर्ष निवासी कालीबाड़ी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चाकू जब्त किया है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
10 ) रायपुर : ऑटो चालक ने की यातायात आरक्षक से झुमा झटकी
रायपुर : तेज गति से ऑटो रिक्शा चलाने से मना करने पर ऑटो चालक ने ड्यूटी में तैनात आरक्षक से झुमाझटकी किया। प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ओमप्रकाश यादव पिता कृष्ण यादव 39 वर्ष अंबेडकर आवास डीडीनगर का रहने वाला है। प्रार्थी यातायात आरक्षक है।
बताया जाता है कि क ल दोपहर प्रार्थी राजेन्द्र नगर नया ओव्हरब्रीज के पास ड्यूटी में तैनात था तभी ऑटो रिक्शा क्रमांक सीजी 04 टी 8543 के चालक पासरू सोना पिता स्व. भरत सोना 48 वर्ष तेज गति से वाहन चला रहा था। जिससे प्रार्थी ने मना किया तो आरोपी ने प्रार्थी से गाली-गलौज कर शासकीय कार्य मेें बाधा पहुंचाते झुमाझटकी किया। प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ धारा 279,353,186 के तहत अपराध दर्ज किया है।
11 ) रायपुर : युवक से मोबाईल की लूट
रायपुर : भनपुरी पाटीदार भवन के पास दो युवकों ने एक युवक के जेब से मोबाईल लूट कर भाग गए। प्रार्थी की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी संतोष कुमार मारकण्डे पिता स्व.मुलचंद मारकण्डे 33 वर्ष धनलक्ष्मी नगर भनपुरी का रहने वाला है। प्रार्थी ट्रांसपोर्टिंग का काम करता है। बताया जाता है कि शनिवार की रात प्रार्थी अपनी मोटरसायकल से किराना सामान खरीदने भनपुरी पाटीदार भवन के पास आया था।
प्रार्थी जैसे ही मोटरसायक से नीचे उतरा तो आरोपी राहुल सालोमल अपने दोस्त के साथ प्रार्थी के पास आया और उसके शर्ट की जेब में रो जिवनी मोबाईल लूट कर भाग निकला। लूटे गए मोबाईल की कीमत करीब 12 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
12 ) रायपुर : युवक पर धारदार हथियार से हमला, आरोपी गिरफ्तार
रायपुर : रामनगर स्थित छेदी किराना दुकान के पास रविवार की रात एक युवक ने दूसरे युवक पर धारदार हथियार से हमला कर प्राणघातक चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर गुढिय़ारी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दुर्गेश दास मानिकपुरी पिता देवादास मानिकपुरी 18 वर्ष गली नंबर 6 रामनगर का रहने वाला है।
बताया जाता है कि कल रात प्रार्थी छेदी किराना दुकान के पास बैठा था तभी आरोपी किशन साहू पिता विष्णु साहू 20 वर्ष ने बिना कारण प्रार्थी से गाली-गलौज कर धारदार हथियार से प्रार्थी के गर्दन के पास मारकर प्राणघातक चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर गुढिय़ारी पुलिस ने आरोपी को धारा 307 के तहत गिरफ्तार किया है।
13 ) रायपुर : अलग-अलग थाना क्षेत्र में चाकू लहराते तीन गिरफ्तार
रायपुर : राजधानी पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में चाकू लेकर आतंक फैलाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू बरामद किया है।बताया जाता है कि खमतराई पुलिस ने रविवार के दोपहर आरटीओ कार्यालय के पीछे चाकू लहराते हुए आरोपी ओमप्रकाश सेन पिता केशवराम सेन 19 वर्ष निवासी कैलाश नगर उरला को गिरफ्तार किया है।
वहीं उरला पुलिस ने रविवार के दोपहर सिंघानिया चौक के पास चाकू लहराते हुए आरोपी मिलऊराम निषाद पिता मोजीराम निषाद 62 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर उरला को गिरफ्तार किया है। इसी तरह देवेन्द्र नगर पुलिस ने पंडरी बस स्टेण्ड के पास चाकू लहराते आरोपी तहसीन गाड़ा पिता धनिया गाड़ा 26 वर्ष निवासी खालबाड़ा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपी के पास से चाकू बरामद किया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
14 ) रायपुर : कोल्ड्रिंक फैक्ट्री में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
रायपुर : ग्राम तेंदुआ में स्थित कोल्ड्रिंक फैक्ट्री में नगदी रकम चोरी करने वाले एक युवक सहित अपचारी बालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी 28200 हजार रूपए बरामद किया है।आमानाका थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अली असगर महमूद ने आमानाका थाना में शिकायत किया था कि 31 मई से 1 जून के दरम्यानी रात अज्ञात चोर ने प्रार्थी के कोल्ड्रिंक फैक्ट्री के दरवाजा को तोडक़र अंदर प्रवेश किया और ऑफिस के दराज में रखे नगदी 1 लाख 2 हजार रूपए को पार कर दिया। जिसमें पुलिस के टीम ने अपराध दर्ज कर मामले को क्राईमब्रांच को सौंपा था।
क्राईमब्रांच की टीम ने फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों से बारिकी से पूछताछ किया वहीं पूर्व में काम छोड़ चुके कर्मचारियों के बारे में भी पतासाजी किया। तो पुलिस को पूर्व में फैक्ट्री में काम छोड़ चुके आरोपी उमेश कुमार साहू पिता लेखराम साहू 19 वर्ष निवासी तेंदुआ पर संदेह हुआ। पुलिस ने आरोपी उमेश को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने बताया कि अपने अपचारी साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर नगदी 28200 हजार रूपए जब्त किया है।
15 ) रायपुर : मोटरसायकल चोरी करने वाले 4 अपचारी बालक गिरफ्तार
रायपुर : क्राईमब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दोपहिया वाहन चोरी करने वाले 4 अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 नग दोपहिया वाहन बरामद किया है।मामले की खुलासा करते हुए क्राईमब्रांच ने बताया कि दोपहिया वाहन चोरी की वारदात शहर में लगातार बढ़ रही थी। जिससे क्राईमब्रांच की टीम आरोपियों की पतासाजी कर रही थी। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन भी कर रही थी।
इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की चार अपचारी बालक एक्सेस व एक्टिवा में घुम रहे है। सूचना पर पुलिस के टीम ने देवेन्द्र में घेराबंदी कर अपचारी बालकों को रोका और पूछताछ किया तो आरोपियों ने बताया कि शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दोपहिया वाहन को चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर डियो, एक्टिवा, एक्सेस व प्रैशन प्रो बरामद किया है। पूछताछ में अपचारी बालकों ने बताया कि अपने शौक पुरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।