Crimeछत्तीसगढ़बस्तरबिलासपुररायगढ़रायपुर

एक ही जगह पर पढ़ें क्राइम की सारी खबरें कहीं और नहीं मिलेगी पढ़नें को

1 ) जगदलपुर : नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर : सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 14 साल की नाबालिग से अनाचार करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ग्राम मुलमुला प्लाटपारा का रहने वाला लोकेश दास मानिकपुरी एक नाबालिग पर बुरी नजर रखता था। लोकेश को पता था कि 3 जून की रात इस नाबालिग के घर पर कोई नहीं रहेगा। इस बात का फायदा उठाते हुए उसने नाबालिग से घर में घुसकर अनाचार किया। नाबालिग की चीख सुनकर पास सो रही मौसी जाग गई और लोकेश मौके से भाग गया। मामले की शिकायत नाबालिग के पिता ने 4 जून को सिटी कोतवाली में दर्ज करवाई थी।

2 ) जगदलपुर : आठ जुआरी सपड़ाए

जगदलपुर :  बोधघाट पुलिस ने देर शाम जुआ खेलने की सूचना पर 8 जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगद व ताश के पत्ते जप्त की। बोधघाट पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कृष्णा पेट्रोल पम्प के पास पहली कार्रवाई की गई जिसमें जुआ खेल रहे अर्जिता स्वामी, रमेश कश्यप, वेकेंश सेठी व इन्दर साव को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया।

इन जुआरियों से 975 रूपए जप्त किया गया। वहीं एक अन्य कार्रवाई अनुपमा चौक के करीब की गई इसमें फरोद अहमद, राजू जोयल, निरेश्वर व फिलीफ को जुआ खेलते पकड़ा गया। इनके कब्जे से 1 हजार रूपए व ताश के पत्ते जप्त किया गया। दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

3 ) भिलाई : बाईक चोरी के प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार

भिलाई :  दुर्ग-भिलाई शहरी क्षेत्र में हो रही दोपहिया वाहनों की चोरी की रोकथाम व माल मुलजिम की पता तलाश के लिए लगातार सघन अभियान चलाया गया है जिसके परिणाम स्वरुप अपराध से संबंधित जानकारी के लिए क्राईम ब्रांच द्वारा लगाए गए मुखबिर से सूचना मिली की पुरानी बस्ती कोहका का लडक़ा चोरी की सीडी डीलक्स मोटर सायकिल रखा है। जिसे बदल-बदल कर अपने साथी के साथ मोटर सायकल चलाता है। और बहुत कम कीमत में बेचने की बात कर रहा है। सूचना के आधार पर वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच टीम द्वारा रवि गेन्ड्रे एवं उसके साथी चंद्रकांत कुर्रे उर्फ छोटू से मोटर सायकिल के संबंध में पूछताछ करने पर 2 माह पहले कोहका पुरानी बस्ती से सीडी डीलक्स एवं एक गाड़ी स्पेलेन्डर को धमतरी से चोरी करना बताया।

मोटर सायकिल चलाने के शौक पूरा करने और बेचकर मिलने वाले पैसों से जुता, कपड़ा खरीदने के लिए चोरी करना बताया। आरोपी के निशादेही पर मोटर सायकिल सीडी डीलक्स सीजी-04 के यू 0137 एवं स्पेलेन्डर मोटर सायकिल जप्त किया गया। साथ ही चोरी के अन्य अपराध में संलिप्तता के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया गया। वाहन स्वामी की पता तलाश की जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध थाना सुपेला से धारा 41 (1+4) जाफौ 379 भादवि के अंतर्गत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

4 ) बिलासपुर : अवैध वेंडर ने अमरकंटक एक्सप्रेस में चढ़ते समय पत्रकार का मोबाइल चोरी किया

बिलासपुर :  बिलासपुर से करगीरोड जाने के लिए अमरकंटक एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सवार हो रहे एक एक पत्रकार का मोबाइल फोन चाय बेचने वाले ने पार कर दिया। इसकी रिपोर्ट यात्री ने जीआरपी थाने में दर्ज कराई। बिलासपुर निवासी संजय कुमार मिश्रा 40 वर्ष करगीरोड जाने के लिए 5 जून को बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से अमरकंटक एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार हो रहे थे। भीड़ में किसी ने उनका मोबाइल फोन चोरी कर लिया।

फोन की कीमत 14 हजार 200 रुपए बताई जा रही है। इसकी रिपोर्टर बुधवार को दोपहर संजय कुमार ने जीआरपी थाने में दर्ज कराई। जीआरपी ने धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। रिपोर्टर संजय मिश्रा जब ट्रेन में सवार हो रहे थे उसी समय एक चाय बेचने वाला कोच में सवार हुआ और धक्का मारते हुए उतर गया। संदेह है उसी ने मोबाइल चोरी की है। जीआरपी और
आरपीएफ द्वारा अवैध वेंडरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। चाय, समोसा बेचने वाले बेधडक़ प्लेटफार्म पर सामान बेच रहे हैं। वे ही
लोग यात्रियों के मोबाइल चोरी और पर्स चोरी कर रहे हैं।

5 ) रायपुर : चाकू से हमला कर 10 हजार रूपए लूटने वाला भिखारी गिरफ्तारी

रायपुर : युवक पर चाकू से हमला कर 10 हजार रूपए लूटकर फरार होने वाला आरोपी को आज जीआरपी पुलिस ने गुरूद्वारे के लंगर से गिरफ्तार कया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 2500 रूपए बरामद किया है।
जीआरपी थाना प्रभारी एलएस राजपूत ने बताया कि युवक को आज गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी युवक का नाम श्याम ठाकुर 32 वर्ष है। आरोपी बलौदाबाजार जिला के लवन अंतर्गत कुम्हारी गांव से है। आज आरोपी युवक को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया ह। वही इधर घायल युवक अंशुल शर्मा को पेट में गहरी चोट आई है जिसका आंबेडकर अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 25 सौ रूपये ही बरामद किया गया है बाकी पैसे आरोपी खा-पीकर उड़ा चूका है।

आरोपी श्याम ठाकुर एक पैर से पोलियोग्रस्त है और वह पूर्व में बिलासपुर में एक होटल में काम कर रहा था। जहाँ एक युवती से लव मैरिज कर खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहा था। छह महीने पहले ही आरोपी युवक की पत्नी घर से युवक को छोडक़र अपनी एक बच्ची को लेकर भाग गई। आरोपी युवक नशे का आदी है, जिसके चलते स्टेशन के पास भीख माँगा करता था और तेलीबांधा स्थित गुरूद्वारे के लंगर में खाना खाकर गुजर-बसर कर रहा था।

6 ) रायगढ़ : महिला के हत्यारे को अदालत ने दी आजीवन कारावास की सजा

रायगढ़ : गाय के बछड़े के पानी पीने के मामूली विवाद पर महिला की हत्या कर फरार होने वाले बोंदा के सुकबर व सत्यनारायण सिदार को अदालत ने आज आजीवन कारावास का दंड सुनाया यह फैसला अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रेक श्री मती सरोजनंद दास ने दिया पूरा मामला इस प्रकार हैं 3 जून 11 को गांव का नीलाबंर गाय को चराने के लिये खेत की और ले जा रहा था की रास्ते में सुकबर के घर के सामने जमा बरसाती पानी को बछडा़ पीने लगा जिसे सुकबर ने पत्थर से मारा तो निलांबर बोला तुम्हारा क्या बिगडा़ हैं इसी बात को लेकर सुकबर व उसके लडक़े लक्ष्मी नारायण व सत्यनारायण तीनों ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की जिसे निलांबर की मां मोगराबाई ने बीच बचाव कर छुडाय़ा और निलांबर को हाथ पकड़ कर घर लेजाने लगी तभी तीनों ने मोगराबाई पर यह कहकर डंडे से हमला कर दिया की यही झगड़े की जड़ हैं

इसे खत्म कर देते हैं जिसे निलांबर ने बीच बचाव किया ओर मोगराबाई को उठाकर घर ले गया जिसकी बाद में मृत्यु हो गयी मामले की रिपोर्ट थाने में होने पर पुलिस ने लक्ष्मी नारायण को पकड़ लिया लेकिन सुकबर व सत्यनारायण फरार हो गये थे जिन्हें 17 मई 17 को पकडा़ गया और निचली अदालत ने उन्हें सजा सुनाई सेशन ट्रायल में मामला इस न्यायालय में पेश हुआ जिसमें विध्दान न्यायाधीश ने सभी तथ्यो व गवाहों के कथन के प्रति परीक्षण के बाद दोनों अरोपियों को दोषी पाया ओर आजीवन कारावास की सजा सुनायी मामले में लोक अभियोजक अनिल श्रीवास्तव ने पैरवी की ।

7 ) भिलाई : श्रमिक के मौत के मामले पर 12 लोगो पर मामला दर्ज

भिलाई :  भिलाई स्टील प्लांट के ट्रांसपोर्ट एंड डीजल विभाग में कुछ दिन पहले शंटिंग के दौरान एक हादसा हुआ था। हादसे में ठेका श्रमिक इंद्रजीत की मौत हो गई। मौत के बाद भिलाई के भट्टी थाना में अपराध दर्ज किया गया और विवेचना हुई जिसमें पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर सबको आरोपी बनाया गया है।

उपपुलिस अधीक्षक शशि मोहन के मुताबिक टीएंडडी के डीजीएम मनोज प्रसाद, एजीएम ज्योति रंजन मोहंती, विभाग के यार्ड मास्टर प्रदीप कुमार, संयंत्र के लोको 631 के चालक पीएल साहू, लोको चालक बी तिर्की, पोर्टर पंचूराम निषाद, एचएससीएल के वरिष्ठ परियोजना अभियंता राम दयाल टेम्भरे, स्थल अभियंता सुरक्षा अधिकारी के हर्षवर्धन, एचएससीएल के सुरक्षा अधिकारी एसके राय, ठेकेदार इसरार अहमद, आरके तिवारी और एसएस बोगड़े को हादसे को जिम्मेदार माना है। भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्य करने वाले अफसरों पर भी इस बात गाज गिरी है। इनके खिलाफ धारा 287, 304, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

8 ) रायपुर : पैसे के लेनदेन को लेकर महिला से मारपीट

रायपुर : अमन नगर तेलीबांधा पैसे की लेनदेन को लेकर दो महिला से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थिया की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया रत्ना जगत पति अभिषेक जगत 28 वर्ष अमन नगर तेलीबांधा की रहने वाली है।

बताया जाता है कि प्रार्थिया के पड़ोस में रहने वाले आरोपी दिलीप, माधुरी दुर्गा व धनदाई ने उधार पैसे की लेनदेन को लेकर प्रार्थिया व उसकी बहन से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थिया की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,323,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।

9 ) रायपुर : पुरानी रंजिश के चलते युवक से मारपीट

रायपुर : कांपा धरमकांटा के पास पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों ने एक युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर पंडरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी हेमंत धीवर पिता सालिकराम धीवर 34 वर्ष दुर्गानगर देवेन्द्र नगर का रहने वाला है।

बताया जाता है कि कल शाम प्रार्थी कांपा धरमकांटा के पास खड़ा था तभी आरोपी मनोज पाल अपने दोस्त के साथ प्रार्थी के पास आया और पुरानी रंजिश के चलते प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर पंडरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,323,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।

10 ) रायपुर : युवक को दी फोन पर धमकी

रायपुर : राधास्वामी नगर पुरानी बस्ती में युवक को फोन पर धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विनोद तिवारी पिता सूर्यमणी तिवारी 37 वर्ष राधास्वामी नगर प्रोफेसर कालोनी का रहने वाला है।

बताया जाता है कि 4 जून को आरोपी एच.आर.शर्मा ने अपने मोबाईल फोन क्रमांक 76170-31853 से प्रार्थी को कॉल कर जमीन विवाद के चलते बेच दो या मुफ्त में दे दो कहते हुए प्रार्थी से गाली-गलौज कर धमकी दी। प्रार्थी की शिकायत पर पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 507,386 के तहत अपराध दर्ज किया है।

11 ) रायपुर : शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, मामला दर्ज

रायपुर : शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थिया की शिकायत पर आजाद चौक पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लीली चौक निवासी 24 वर्षीय प्रार्थिया ने थाने में शिकायत किया कि टीचर कालोनी कोटा सरस्वती नगर निवासी आरोपी हरमेश विश्वधर पिता लतेशराम विश्वधर 28 वर्ष ने प्रार्थिया को शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाते रहा। जिसके बाद आरोपी शादी से इंकार कर दिया। प्रार्थिया की शिकायत पर आजाद चौक पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 366,376 के तहत अपराध दर्ज किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button