रायपुर : कोल्ड स्टोरेज केन्द्र के मुद्दे पर अमित जोगी ने कृषि मंत्री को घेरा,
रायपुर : विधानसभा में आज मरवाही विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमित जोगी ने रायपुर जिला में संचालित कोल्ड स्टोरेज के मुद्दे पर कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को घेरा। इस मुद्दे पर मंत्री द्वारा जवाब नहीं मिलने पर अमित जोगी अपने समर्थक सदस्य सियाराम कौशिक एवं आरके राय के साथ सदन से बहिर्गमन किया।
प्रश्रकाल में अमित जोगी ने कोल्ड स्टोरेज केन्द्र का मामला उठाया। श्री जोगी ने अपने मूल प्रश्र में मंत्री से जानना चाहा कि रायपुर जिले में कितने कोड स्टोरेज केन्द्र संचालित है और क्या इनका वार्षिक जांच की जाती है। इसके जवाब में मंत्री श्री अग्रवाल ने बताया कि जिले में 28 कोल्ड स्टोरेज केन्द्र है जिसमें से 18 कृषि उपज मंडी समिति में पंजीकरण है। कोल्ड स्टोरेज का पंजीयन भंडारण के लिए किया जाता है। श्री अग्रवाल ने यह भी बताया कि कोल्ड स्टोरेज की वार्षिक जांच नहीं की जाती है। अमित जोगी ने यह भी जानना चाहा कि 2017 में रायपुर में कोल्ड स्टोरेज में रखे जाने वाले खाद्य पदार्थों की कितनी अनुज्ञा पत्र जारी की गयी है और स्टोरेज केन्द्रों से कितना राजस्व प्राप्त हुआ। इसके जवाब में मंत्री ने बताया कि 197 अनुज्ञा पत्र जारी किया गया है और कोई राजस्व प्राप्त नहीं हुआ। अपितु क्रेता व्यापारियों से मंडी शुल्क के रूप में 442327.00 की राशि प्राप्त हुई। अमित जोगी ने अनुज्ञा पत्र को लेकर भी कई सवाल खड़े किए जिसका जवाब नहीं आने पर वे बहिर्गमन करते हुए सदन से बाहर चले गये। उनके साथ उनके समर्थक विधायक सियाराम कौशिक एवं आरके राय ने भी बहिर्गमन किया।