रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां विधानसभा परिसर स्थित उनके कक्ष में अखिल भारतीय शाकाहार परिषद एवं सकल जैन समाज भिलाई-दुर्ग के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने जैन धर्म के कर्नाटक स्थित सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रवण बेलगोला के लिए विशेष ट्रेन भेजने के मुख्यमंत्री के निर्णय के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया। उल्लेखनीय है कि श्रवण बेलगोला में इस माह की 17 से 25 तारीख तक भागवान बाहुबली का महामस्तिका अभिषेक समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ से भी बड़ी संख्या में तीर्थयात्री जाते हैं। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन भेजने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन बिलासपुर रेल्वे स्टेशन से अगले सप्ताह के प्रारंभ में रवाना होगी। प्रतिनिधि मंडल में सकल जैन समाज भिलाई-दुर्ग के संयोजक पवन जैन सहित सर्वप्रदीप जैन बाकलीवाल, भाखचंद जैन और विजय जैन सहित समाज के अनेक पदाधिकारी और सदस्य शामिल थे।
Please comment