रायपुर : राजधानी में होली की खुमारी अब सिर चढक़र बोलने लगी है। दो दिन बाद गुरूवार 01 मार्च को होलिका दहन के साथ ही होली की मस्ती शुरू हो जाएगी। इस वर्ष होली की खुमारी 4 दिन रह सकती है, शुक्रवार को होली और इसके बाद शनिवार-रविवार का दिन होने के कारण होलियारों को लगातार चार दिनों तक होली सेलीब्रेट करने का मौका मिल जाएगा।शहर में होली की खुमारी अब धीरे-धीरे बढऩे लगी है। दो दिन बाद होलिका दहन है, इसके लिए शहर के चौक-चौराहों में बच्चों की टोलियां अपनी-अपनी होली बड़ा करने में जुट गई है। इधर शहर के बाजारों में खरीददारी करने आने वाले ग्राहक भी रंग-गुलाल, पिचकारियोंं से सजी दुकानों में खरीददारी कर रहे हैं। कुल मिलाकर शहर में होली का उत्साह अब बढऩे लगा है।इधर इस वर्ष गुरूवार 01 मार्च को होलिका दहन होगा, इसके अगले दिन 02 मार्च शुक्रवार को होली पर्व है।
होली के अगले दिन आमतौर पर छुट्टी का माहौल रहता है, इस वर्ष होली का दूसरा दिन 03 मार्च शनिवार है। लिहाजा शासकीय कार्यालयों में अवकाश का माहौल रहेगा, अर्धशासकीय संस्थाओं और निजी संस्थाओं में होली के लिए दो दिन का अवकाश रहेगा। इसके बाद 04 मार्च को रविवार का अवकाश है। कुल मिलाकर इस वर्ष होली का हुड़दंग लगातार चार दिनों तक रहने वाला है। इसे लेकर युवा वर्ग में खासा उत्साह देखा जा रहा है। युवा वर्ग होली को अपने स्तर पर सेलीब्रेट करने जुट गए हैं। शहर के कोतवाली, मालवीय रोड, सदरबाजार जैसे इलाकों के युवा होली में रेन डांस का भी मजा लेते हैं। वहीं शहर के पुराने मोहल्लों में फाग आदि का आयोजन कर होली मनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है।