पत्थलगाव : नगर के समीप पहुचा, दंतैल हाथियों का दल, कई घरों को किया छतिग्रस्त

पत्थलगांव : शुक्रवार सुबह सुबह 5 और 6 बजे के मध्य शहर के अंबिकापुर रोड बैरियर व मिशन स्कूल के समीप पहुँच कर दंतैल हाथी ने जहाँ मिर्रे गुरुजी के घर को नुकसान पहुँचाया वहीं मिशन स्कूल के बाउंड्री वाल को ध्वस्त कर दिया । दंतैल हाथी का यह कारनामा सुबह सुबह का होने के कारण आस पास के लोगों द्वारा हाथी को देखने के बाद शोर मचाना शुरू किया तब जाकर उक्त दंतैल हाथी तिलडेगा के रास्ते जंगल की ओर चला गया।
बाउंड्री वाल को ध्वस्त कर दिया
विदित हो कि नर एवं मादा हाथी का एक जोड़ा लगभग एक माह से ससकोब चरखापारा के काजुबाड़ी के जंगल में डेरा जमाए हुए है ससकोबा के ग्रामीण सचिदानंद और किशन कुमार ने बताया कि हाथियों का एक जोड़ा जिसमें एक नर एवं एक मादा हथनी है जो लगभग एक माह से चरखा पारा के काजुबाड़ी जंगल मे डेरा डाले हुए हैं
यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=5cm1FEINx6o&t=8s
तथा मादा हाथी ने 15 दिन पूर्व एक शावक को जन्म दी है जो हाथी 24 घंटे अपने बच्चे के साथ रहती है तथा नर हाथी दिन भर इधर उधर भ्रमण कर ग्रामीणों के फसल ओर घरों को नुकसान पहुँचता है तथा रात्रि में मादा हाथी और शावक के पास पहुँच जाता है ।
ये खबर भी पढ़ें – सुकमा : सडक़ निर्माण से गुस्साए नक्सलियों ने ठेकेदार कपूरचंद की हत्या की ली जिम्मेदारी
ग्रामीणों के मत अनुसार जंगल में तेज बहाव वाली नदी होने के कारण हाथी का जोड़ा संभवत: नदी में बह जाने के भय से आगे ना जाकर वही डेरा डाले हुए हैं कारण की विगत वर्ष नदी पार करते समय एक शावक हाथी तेज़ बहाव में बह गया था कि बात ग्रामीण कह रहे हैं ।