छत्तीसगढ़
पूर्व सीएम रमन सिंह बोले नौकरी के विभागवार आंकड़े जारी करे सरकार
रायपुर। तीन साल में 5 लाख युवाओं को नौकरी देने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भूपेश सरकार को चुनौती दी है। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री 5 लाख युवाओं को नौकरी देने का महाझूठ फुल कॉन्फिडेंस के साथ बोल रहे हैं। यदि कांग्रेस सरकार ने पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है तो विभागवार, वर्गवार सारे आंकड़े सार्वजनिक करते हुए श्वेतपत्र जारी न करें अन्यथा छत्तीसगढ़ की युवा पीढ़ी से सरासर झूठ बोलने के लिए अपने पद से इस्तीफा दें। रमन ने कहा, रेडियो पर मुख्यमंत्री ने युवा सपने और छत्तीसगढ़ विषय पर बोलते हुए झूठ की पराकाष्ठा पार कर दी। युवा पीढ़ी को सरकारी नौकरी के सपने दिखाए, बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया और ढाई साल तक कुछ नहीं किया।