महासमुंद : महासमुंद क्राइम ब्रांच की कार्यवाही, 105 किलो गांजा के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद : क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि एक सिल्वर रंग की मारुति स्विफ्ट डिजायर मे कुछ लोग ओडिशा से गांजा लेकर महासमुंद की ओर आ रहे है जिसपर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा कोमाखान एरिया में मारुति स्विफ्ट डिजायर को रोक कर चेक किया गया जिसमें राहुल उर्फ ऋतुराज यादव पिता स्व जयनाथ यादव उम्र 29 वर्ष साकिन गढ़ाबाघराय थाना बक्सा जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश विजयेंद्र कुमार यादव पिता गौरीशंकर यादव उम्र 30 वर्ष,
य़हां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=bJCOFvTvMMk&t=3s
गुड्डू कुमार गौतम पिता स्व मुन्नीलाल गौतम उम्र 18 वर्ष निवासी सलामतपुर थाना महाराजगंज जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश, राजेश गौतम पिता विभूतिगौतम उम्र 25 वर्ष निवासी हेमुपुर थाना बक्सा जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश बैठे मिले और कार की तलाशी लेने पर कार की डिग्गी में 105 किलो गांजा मिला जिस संबंध में पूछ्ताछ करने पर ओडिशा मलकानगिरी कोटपाड़ से गांजा लाना
ये खबर भी पढ़ें – दोरनापाल : सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
और इलाहाबाद उत्तरप्रदेश गांजा को ले जाना बताये।बात आगे कार्यवाही हेतु थाना कोमाखान में सुपुर्द किया गया उक्त कार्यवाही श्री संतोष सिंह पुलिस अधीक्षक जिला महासमुंद के निर्देशन में क्राइम ब्रांच टीम एवम थाना कोमाखान द्वारा की गई।