देशबड़ी खबरें
नईदिल्ली : एयर एशिया की फ्लाइट में मिला नवजात का शव

नई दिल्ली : इंफाल से दिल्ली आ रही एयर एशिया की एक फ्लाइट से बुधवार को एक नवजात का शव बरामद किया गया है। यह फ्लाइट गुवाहाटी के रास्ते इंफाल से दिल्ली आ रही थी। बच्चे का जन्म फ्लाइट में ही हुआ था जिसका का शव टॉइलट में मिला और उसके मुंह में टॉइलट पेपर ठूंसा हुआ था।
यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=rEJiKeK8stE
एयर एशिया ने इस संबंध में बयान जारी कर घटना की पुष्टि की है। इसने बयान में कहा, विमान में नवजात मृत मिला। दिल्ली पुलिस को सूचित किया गया और दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर मौजूद मेडिकल टीम ने पुष्टि की है कि उसका जन्म फ्लाइट में ही हुआ था। पुलिस ने एक संदिग्ध महिला को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=bJCOFvTvMMk&t=12s
पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर दिया है। नवजात के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि उसकी मां मानी जा रही संदिग्ध महिला को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा गया है।