मैं बेगुनाह हूं, सुशांत डिप्रेशन की दवा ले रहा था – रिया चक्रवर्ती
मुंबई, सुशांत सिंह के खुदकुशी करनेक के बाद से कठघरे में आई रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. जिसमें उन्होने खुदको बेकसूर बताया है. उन्होने याचिका में कहा है कि रिया और सुशांत करीब एक साल तक लिव इन में रहे। सुशांत की मौत के एक हफ्ते पहले तक रिया और सुशांत साथ साथ रह रहे थे ।
रिया ने याचिका में यह भी लिखा है कि सुशांत राजपूत डिप्रेशन में थे। और कुछ समय से डिप्रेशन की दवा रहे थे। 8 जून को रिया चक्रवर्ती सुशांत का फ्लैट छोड़कर दूसरे जगह चली गयी थी। उन्होंने आत्महत्या किया है।
सुशांत राजपूत के घर वालों के तरफ से उसके ऊपर लगाए गए आरोप गलत हैं। उसे फंसाया जा रहा है। रिया ने याचिका में लिखा है कि सोशल मीडिया पर उसको धमकियां दी जा रही हैं। सुशांत की मौत के बाद उसकी हत्या और रेप की धमकियां दी गईं। रिया ने खुद को बेगुनाह बताते हुए कहा है कि सुशांत की मौत से वह खुद बहुत आहत है।
रिया ने लिखा है कि मुंबई पुलिस ने सुशांत की आत्महत्या के मामले में कई बार घण्टों पूछताछ की है और वह जांच में सहयोग कर रही है। उसने याचिका में कहा है कि अब तक पुलिस को सुशांत की मौत से उसका कोई सम्बंध नहीं मिला है।