बर्मिंघम : विराट की कप्तानी में अश्विन ने झटके 200 विकेट,
बर्मिंगम : बर्मिंगम टेस्ट जारी है और रेकॉर्ड बुक पर खिलाड़ी लगातार अपना नाम लिख रहे हैं। मैच का परिणाम क्या होगा यह मैच के चौथे दिन यानी शनिवार को तय हो जाएगा। इस टेस्ट में भारत जीत से 84 रन दूर है, तो इंग्लैंड 5 विकेट। इस बीच टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ खास जुगलबंदी बनाते हुए रेकॉर्डबुक के खास मुकाम में अपनी जगह बनाई है। यह खास मुकाम है एक ही कप्तान के नेतृत्व में विकेटों की डबल सेंचुरी (200) पूरी करने का।
टेस्ट में भारत जीत से 84 रन दूर है
अश्विन की यह खास डबल सेंचुरी है 200 विकेट लेने की है, जो उन्होंने कैप्टन कोहली के नेतृत्व में उखाड़े। शुक्रवार को अश्विन ने जैसे ही जो रूट का विकेट अपने नाम किया, तो वह भारत के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए, जिन्होंने एक ही कप्तान (विराट कोहली) के नेतृत्व में ऐसा किया हो। अश्विन से पहले कोई भी भारतीय गेंदबाज एक ही कप्तान के नेतृत्व में 200 विकेट का आंकड़ा नहीं छू पाया था।
अश्विन ने भी लगाई डबल सेंचुरी 200 विकेट लेने की है
अश्विन से पहले एक ही भारतीय कप्तान के नेतृत्व में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रेकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम था। कुंबले ने मोहम्मद अजहरूद्दीन की कप्तानी में 36 टेस्ट खेलकर 179 विकेट अपने नाम किए थे, जबकि अश्विन ने कोहली की कप्तानी में अभी तक 34 टेस्ट मैच खेले हैं और वह 200 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
अश्विन अपने करियर का 59वां टेस्ट खेल रहे हैं
विकटों की खास डबल सेंचुरी पूरी करने वाले अश्विन ने बर्मिंगम टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कुल 7 विकेट अपने नाम किए।
बता दें 31 वर्षीय रविचंद्रन अश्विन अपने करियर का 59वां टेस्ट खेल रहे हैं और अब तक वह 323 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इसके अलावा इस ऑलराउंडर क्रिकेटर ने अपने बल्ले से भी 2163 रनों का योगदान दिया है, जिसमें 4 शतक और 11 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=4j_pj-QQS6o