कोरोना वायरस से देश के पहली मंत्री की हुई मौत, प्रधानमंत्री ने भी जताया शोक
नईदिल्ली, कोरोना वायरस ने इस वक्त देश में कोहरमा मचा दिया है. भारत में इसका प्रसार बेहद तेजी से हो रहा है. इस बीच आदित्यनाथ योगी की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का आज सुबह निधन हो गया । कोरोना वायरस की वजह से शायद देश में किसी मंत्री की होने वाली ये सबसे पहली मौत है. कमल रानी की मौत से उत्तरप्रदेश सरकार को झटका लगा है ।वहीं पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी आदित्यानाथ तक ने कमल रानी के निधन पर दुख व्यक्त किया।
BJP को मजबूत करने में रही अहम भूमिका – मोदी
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा –
उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री श्रीमती कमल रानी वरुण के निधन से बहुत दुख हुआ। उनका पूरा जीवन समाजसेवा के प्रति समर्पित रहा। उन्होंने राज्य में बीजेपी को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजन और समर्थकों के साथ हैं। ओम शांति!