IPL प्रेमियों के लिए अच्छी खबर अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी दिखेंगे मैदान पर
नईदिल्ली, बीसीसीआई के बदले नियम से अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी आईपीएल 2020 का हिस्सा बन पाएंगे. पहले के नियमों से लग रहा था कि शायद विदेशी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाएंगे लेकिन बीसीसीआई के बदलने नियम ने आईपीएल प्रेमियों की उम्मीदों को बढ़ा दिया है ।
दरअसल आईपीएल को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने प्रोटोकॉल में बदलाव किया है। जिसके अनुसार अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पहले मैच से टीम में शामिल हो सकते हैं। आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है, जिसमें विदेशी खिलाड़ियों के पहुंचने की उम्मीद कम लग रही थी।
नए नियमों के अनुसार, अगर कोई खिलाड़ी बायो-सिक्योर बबल से दूसरे बायो-सिक्योर बबल में आ रहा है, तो उसे क्वारंटीन की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, कोरोना टेस्ट जरूरी होगा।
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े