छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर
cg vidhan sabha: dharam lal kaushik ने पूछा वरिष्ठ की जगह कनिष्ठ को क्यों बिठाया गया ?
छत्तीसगढ़ विधानसभा (cg vidhan sabha) में अधिकारियों की पदोन्नति को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Opponent Dharamlal Kaushik) ने मंत्री ताम्रध्वज साहू (Minister Tamradhwaj Sahu) को घेरा, नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि जिन के खिलाफ विभागिय जांच चर रही है उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों की जगह पदोन्नति दे दी गई है. धरमलाल के सवालों के जवाब में मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि हमारी सरकार पहली बार इतने बड़े स्तर पर पदोन्नति कर रही है.
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े