भाई पर भाई ने चढ़ाई कार, संपत्ति को लेकर हुआ था विवाद
रायपुर, टाईल्स कंपनी में जमीन विवाद के चलते एक भाई ने दूसरे भाई के ऊपर हत्या करने की नियत कार चढ़ा दिया। जिसके चलते उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया है।
उरला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भानपुरी जिला बालोद निवासी भूषण राम साहु 38 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी पिछले 12,13 वर्ष से रिजिट टाईल्स सरोरा रायपुर में सुपरवाईजर का काम करता है। रिजिट टाईल्स कंपनी में योगेश अग्रवाल एवं हर्ष अग्रवाल दोनो की जमीन है ।
कंपनी में टाईल्स आदि बनाये जाते है। शुक्रवार को करीब 1 बजे कम्पनी मे काम कर रहा था। हर्ष अग्रवाल के द्वारा पूराना रिपेरिंग कार्य लेवरो से कराया जा रहा था, इसी बीच योगेश अग्रवाल फैक्ट्री में आया और बोला काम कौन करा रहा है काम को रोको तो मैने उक्त बात हर्ष अग्रवाल को फोन से बताने पर हर्ष अग्रवाल कुछ देर बाद कंपनी में आने के बाद योगेश अग्रवाल दोनो के बीच आफिस के अंदर कुछ बातचीत जिसके बाद लगभग 01.10 बजे दोनो बाहर निकले हर्ष अग्रवाल फैक्ट्री की ओर जा रहे थे ।
तभी योगेश अग्रवाल ने अपनी फैक्ट्री के बाहर खड़ी कार को स्टार्ट कर स्पीड से चलाते हुए हर्ष अग्रवाल के ऊपर गाड़ी जान बुझ कर चढ़ा दिया प्रार्थी व उसके साथी राजकुमार साहू उठा रहे थे कि योगेश अग्रवाल ने पुन: अपनी गाड़ी कार क्रमांक सीजी 04 एचडी-0015 से दोबार हत्या करने की नियत से चढ़ा दिया जिससे हर्ष अग्रवाल के दाहिने पीठ सामने सीना व बांये हाथ भुजा तथा कमर में चोंट थी जिसे तत्काल ईलाज के लिये रामकृष्ण केयर हास्पीटल मे भर्ती किया गया है।