बड़ी खबरेंछत्तीसगढ़

7 दिसंबर 2020: छत्तीसगढ़ की सुबह की सुर्खियां पढ़िये

1. नक्सली शिकंजे में: दंतेवाड़ा में नक्सलियों के लगाए स्पाइक होल में फंसी दो महिलाएं; जवानों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था

मामला अरनपुर थाना क्षेत्र के जंगल का है । सर्चिंग पर पहुंचे जवानों ने दोनों महिलाओं को सुरक्षित बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया। नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए स्पाइक होल लगा रखा था। फिलहाल दोनों महिलाओं की हालत ठीक है। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में दो महिलाएं नक्सलियों के लगाए स्पाइक होल में फंसकर घायल हो गईं ।

2. अब डूमरतराई में 200 दुकानों का नया बाजार, शहर के थोक कारोबारियों को मिलेगी जगह

रायपुर शहर के थोक बाजार को बाहर शिफ्ट करने की पहल एक बार फिर शुरू हो गई है। डूमरतराई में थोक बाजार के सामने निगम की खाली पड़ी लगभग छह एकड़ जमीन में 200 दुकानें बनाई जा रही हैं। इसी हफ्ते निगम के प्रतिनिधियों और चैंबर आफ कामर्स के पदाधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें तय हो जाएगा कि कौन से बाजार शिफ्ट होंगे.

3. छत्तीसगढ़ के मैनपाट में उगाए जाएंगे सेब

छत्तीसगढ़ के सबसे ठंडे इलाके मैनपाट में सेब की खेती को लेकर पांच साल से चल रहे प्रयोग को कामयाब मान लिया गया है। कृषि वैज्ञानिक सहमत हैं कि मैनपाट में बड़े पैमाने पर सेब खेती हो सकती है। इस साल 200 एकड़ में सेब के पौधे लगाने की तैयारी कर ली गई है। अनुमान है कि दो साल बाद इन खेतों से सेब का उत्पादन शुरू होगा और प्रदेश के बाजार में इस सेब को मैनपाट सेब के नाम से जाना जाएगा।

4. बलरामपुर में छात्रा से गैंगरेप, 8 में से 2 आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर जिले की 9वीं कक्षा की छात्रा के साथ 8 युवकों ने 15 दिन में सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 6 आरोपी फरार हैं। छात्रा बिना बताए अपने घर से 20 नवंबर से लापता थी। इस पर परिजन ने थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

5. कॉलेज और विव में शुरू होगी पढ़ाई

छत्तीसगढ़ में कॉलेज व विवि कोरोना संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए छात्रों को बुला सकेंगे। इसके लिए गाइडलाइन इस सप्ताह जारी होगी। पिछले दिनों कॉलेज व विवि में पढ़ाई को लेकर उच्च शिक्षा के अफसरों और राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालय के कुलपतियों के बीच ऑनलाइन बैठक हुई। बैठक में इस बात पर जाेर दिया गया कि सभी छात्रों के लिए एक साथ क्लासरूम टीचिंग शुरू नहीं होनी चाहिए।

6. राम मंदिर के नाम पर भाजपा चंदे का धंधा कर रही है भाजपा – भूपेश बघेल

सीएम भूपेश बघेल ने किसानों के आंदोलन और भारत बंद का समर्थन करते हुए नए कृषि कानून का विरोध जताया। उन्होने ये भी कह कि भगवान राम, राम मंदिर और किसान आंदोलन के मुद्दों को लेकर BJP निशाने पर रही। CM बघेल ने कहा, भाजपा ने आजतक हिंदुओं के लिए क्या किया है। राम मंदिर के नाम पर भी चंदे का धंधा कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button