बड़ी खबरेंमध्यप्रदेश
MP में कांग्रेस का भारत बंद को समर्थन तो सरकार सभी मंडियों को रखेगी खुला

मध्यप्रदेश सरकार की मंशा है कि भारत बंद के आव्हान के दिन 8 दिसंबर को भोपाल समेत प्रदेश की सभी 255 मंडियां संचालित होती रहे। इधर किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने आह्वान किया है और यह मध्यप्रदेश में बंद को लेकर पहला समर्थन है ।
दरअशल मध्यप्रदेश में 8 दिसंबर के भारत बंद को कांग्रेस ने समर्थन कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस ने बाकायदा पत्र जारी करते हुए सभी जिला कमेटियों को इसे प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले बंद को लेकर यहां कोई हलचल नहीं थी लेकिन कांग्रेस के आह्वान के बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया है।