
राजधानी में दो बाईक चोरी हो जाने की रिपोर्ट सिविललाईन व कबीरनगर थाने में दर्ज की गई है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार एडवर्ड रोड कोतवाली निवासी दानिश अहमद 25 वर्ष ने कबीरनगर में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 08 दिसंबर को जामा मस्जिद हलवाई लाईन के पास प्रार्थी ने अपनी एक्टीवा क्रमंाक सीजी 04 के क्यू 7108 अनुमानित कीमत 20 हजार रुपयें को खड़ी कर सामाना लेने गया हुआ था।
वापस आया तब गंतव्य स्थान पर एक्टीवा खड़ी नही मिली। आस-पास पता तलाश करने के बाद नही मिलने पर घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी है। इसी तरह त्रिमूर्तिनगर फाफाडीह देवेन्द्रनगर रायपुर निवासी आकाश ताण्डी 23 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 09 दिसंबर को श्याम प्लाजा पण्डरी पार्किग में अपनी पैशन हीरो होण्डा एच डिलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एलएक्स 5532 अनुमानित कीमत 15 हजार रुपयें को खड़ी किया था,कुछ देर बाद वापस आने पर पार्किग में गाड़ी नही मिली। किसी अज्ञात चोर ने मोटरसाइकिल चोरी कर लिया।