बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण, सारा और श्रद्धा सहित पैडलर्स के 80 से अधिक आईफोन में से 30 का डेटा रिकवर किया
अभी भी अन्य 70 गैजेट्स का जांच जारी है।

बॉलीवुड से जुड़े ड्रग्स केस में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गांधीनगर स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी को डेटा जांच के लिए सौंपा गया था। इनमें से 30 मोबाइल डेटा की फाइनल रिपोर्ट एफएसएल ने एनसीबी को सौंप दी है।
बताया जा रहा कि एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रिया चक्रवर्ती, अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड सहित मुंबई के कई ड्रग्स पैडलर के 100 गैजेट्स से डेटा रिट्राइव कर 2 हार्डडिस्क भरकर एफएसएल को दिया था। इसमें वाट्स-एप चैट, फोन कॉल्स, वीडियो-क्लीपिंग्स का दो साल के डेटा शामिल है। हालांकि, अभी भी अन्य 70 गैजेट्स का जांच जारी है।