मध्यप्रदेशइंदौरउज्जैनभोपाल

MP Headlines 24 December 2020: ब्रिटेन से आए 163 लोगों को किया गया क्वारंटीन, पढ़िये सुबह की सुर्खियां

1.विधानसभा उपाध्यक्ष के चुनाव पर फैसला, 27 दिसंबर की सर्वदलीय बैठक में होगा

mp1

भोपाल : अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन होगा या नहीं यह स्थिति विधानसभा के शीतकालीन सत्र के संचालन के लिए प्रोटेम स्पीकर द्वारा 27 दिसंबर को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में साफ होगी। वहीं विधायकों की संख्या के हिसाब से विधानसभा अध्यक्ष बीजेपी का ही होगा । हालांकि विधानसभा सचिवालय सत्र के दौरान 29 दिसंबर को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर चुका है।29 नवंबर को सीएम हाउस में मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री के बीच हुई बैठक में इसके लिए प्रारंभिक तौर पर चर्चा हुई थी।

2. सरकारी स्कूलों की विंटर वैकेशन; 26 से 31 तक की छुट्टियां रद्द, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

schoollll

भोपाल : कोरोना वायरस की वजह से स्कूल लंबे वक्त से बंद हैं, ऐसे में MP के सभी सरकारी स्कूलों की जाड़े की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। सिर्फ क्रिसमस के लिए 25 दिसंबर को स्कूल बंद रहेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी कर दिया।

आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस के चलते मार्च से स्कूल और नियमित कक्षाएं बंद थीं, इसलिए 26 से 31 दिसंबर तक की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से स्थगित की जाती हैं। इसमें ये भी कहा गया है कि शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ संवाद चलता रहे और उन्हें परीक्षा से पहले पर्याप्त समय मिल सके इसलिए छुट्टियां निरस्त की जाती हैं।

MP Headlines 24 December 2020

3 शौर्य स्मारक के पास स्थापित होगी  अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा, शहर में पहली बार होगा ऐसा

25

भोपाल : भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण उनके जन्म दिन 25 दिसंबर को किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा स्थल निरीक्षण के समय भोपाल नगर निगम आयुक्त और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। प्रदेश सह संगठन मंत्री हितेंद्र शर्मा उपस्थित थे।

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शौर्य स्मारक चौराहे के पास पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापना के लिए प्रस्तावित स्थल का अवलोकन किया है। उनके साथ पूर्व महापौर आलोक शर्मा भी उपस्थित थे। ऐसा पहली बार होगा, जब भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा शहर के किसी चौराहे पर लगाई जा रही है।  इससे पहले राजधानी में अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय उनके जीवित रहते ही खोला जा चुका है।

4. मौसम में बदलाव: 24 घंटे में रात का पारा एक डिग्री बढ़ा, दिन में 0.5 डिग्री गिरावट

cggg 1

उज्जैन : दिसंबर के आखिरी सप्ताह में रात में तापमान बढ़ रहा है तो दिन में भी राहत देने वाली धूप निकल रही है।  रात के तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई है, जबकि दिन का तापमान 0.5 डिग्री घटा है। बुधवार को अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री दर्ज किया है। 24 और 26 को दो पश्चिमी विक्षोभ आएंगे। ऐसे में दिन के साथ रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी।

5. ब्रिटेन से इंदौर आए 163 लोग, सभी को किया होम क्वारंटाइन

coron

इंदौर : ब्रिटेन में कोरोना का नया रूप सामने आया है, जिसके बाद मध्यप्रदेश सरकार और प्रशासन अलर्ट हैं । लिहाजा ब्रिटेन से आए लोगों को खोज कर उनका कोविड परीक्षण किया जा रहा है। प्रदेश में अभी तक 405 लोगों के ब्रिटेन से आने की सूचना मिली है । इसमें से 25 नवंबर के बाद ब्रिटेन से 163 लोग इंदौर आए हैं। बुधवार सुबह तक 33 लोगों के ब्रिटेन से आने की सूचना थी। इसके आधार पर उनकी आरटीपीसीआर जांच के लिए दो सैंपलिंग टीमों का गठन किया गया। ब्रिटेन से आए सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button