मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
महिला सुरक्षा के लिए प्रदेश स्तरीय जन जागरूकता अभियान सोमवार से, शिवराज करेंगे शुभारंभ

भोपाल : सीएम शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल के मिंटो हॉल में दोपहर डेढ़ बजे महिला सुरक्षा के लिए प्रदेश स्तरीय जन जागरूकता अभियान ‘सम्मान” का शुभारंभ करने जा रहे हैं । इस अभियान के दो मुख्य नारे हैं- ‘कुछ कहो, कुछ करो समझदारी से” एवं ‘असली हीरो”।
इस अवसर पर उन नागरिकों को असली हीरो के रूप में सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने महिला अपराध को रोकने अथवा घटित होने के उपरांत पीड़िता के समर्थन में सकारात्मक कार्य किए । अभियान का मुख्य उद्देश्य महिला अपराध के उन्मूलन में समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना एवं महिला तथा बालिकाओं के लिए समाज में सम्मानजनक वातावरण तैयार करना है।




