छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
राजधानी में अब बूथों की संख्या बढ़ाएंगे, आज आएंगे कोविशील्ड के 2.67 लाख नए डोज

रायपुर : वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग जल्द ही बूथ बढ़ाएगा। रायपुर जिले में दो वैक्सीन बूथ अगले हफ्ते से बढ़ाने की रणनीति बनी है। जिससे की जिले का टारगेट 500 से बढ़कर 700 हो जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के 28 जिलों में अब तक हुए दो दिन के टीकाकरण का कंपलीट रिव्यू किया है।
दरअसल, कोरोना वैक्सीनेशन से पहले हुए सभी तरह के टीकाकरण अभियान में छत्तीसगढ़ देश में आगे रहते आया है। बलोदा बाजार में दो बार के टीकाकरण में सबसे ज्यादा सुधार दर्ज हुआ है। यहां सबसे ज्यादा 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। रायपुर जिले के पांच केंद्र मिलाकर 9 प्रतिशत की कमी आई है।