बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood Newsदेश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
हैदराबाद में सोनू सूद के नाम पर शुरू हुई एम्बुलेंस सर्विस, जानिये पुरी खबर

हैदराबाद में सोनू सूद के नाम से एक और मुफ्त सेवा शुरू की गई है। यह मरीजों के लिए एम्बुलेंस सर्विस है। खास बात यह थी कि इस सेवा का उद्घाटन करने खुद सोनू सूद पहुंचे थे। इस खास सर्विस की खबर सोनू ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
सबसे जरूरी बात जो उन्होंने कही है कि मैं जरूरतमंदों की मदद कर सका क्योंकि किसी पॉलिटिकल पार्टी से कनेक्ट नहीं था। एक इंटरव्यू में सोनू सूद ने कहा है कि लॉकडाउन से लेकर आज तक जितनी भी मदद वे जरूरतमंदों की कर सके हैं उसके पीछे एक ही वजह है कि वे राजनैतिक पार्टी से दूर रहे।
सोनू ने कहा -अगर ऐसा होता तो मुझसे 100 सवाल पूछे जाते। ये मेरा फैसला था कि मुझे लोगों से जुड़ना है उनकी मदद करना है। यह सब किसी जाति या धर्म को लेकर नहीं था, मैं समाज के हर वर्ग के लोगों तक पहुंचा।