नाना पाटोले ने कहा- अमिताभ बच्चन व अक्षय कुमार की फिल्मों की शूटिंग सूबे में नहीं होने देंगे
मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पाटोले ने कहा फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन व अक्षय कुमार की शूटिंग व उनकी फिल्मों का प्रदर्शन सूबे में नहीं होने दिया जाएगा। नाना पाटोले ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि अमिताभ बच्चन व अक्षय कुमार मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्रित्व काल में किसानों के समर्थन में ट्विटर करते थे। इस समय दिल्ली की सीमा पर देश के किसान पिछले तीन महीने से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन इन दोनों ने किसानों के समर्थन में अपनी जुबान बंद रखी है।
यह दोनों अभिनेता उस समय पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत बढ़ने पर भी आवाज बुलंद कर रहे थे लेकिन अब इनकी आवाज बंद हो गई है। इसलिए कांग्रेस पार्टी इन दोनों अभिनेताओं की महाराष्ट्र में शूटिंग नहीं होने देगी। इसी तरह इन दोनों अभिनेताओं के फिल्मों के प्रदर्शन को रोकने का भी कांग्रेस पार्टी विचार कर रही है। महाराष्ट्र में किसी भी अभिनेता की शूटिंग व उनकी फिल्मों का प्रदर्शन नहीं रोका जा सकता है।