रायपुर : शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक अक्टूबर को रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर रायपुर में रोजगार मेला आयोजित किया गया है।जिला रोजगार अधिकारी, रायपुर ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प सुबह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक आयोजित होगा।
ये खबर भी पढ़ें- रायपुर : 28 सितम्बर को आयोजित बंद 96 संगठनों का समर्थन
प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र की चार नियोजकों द्वारा सिविल इंजीनियर, मैकेेनिकल इंजीनियर, एकाउंटेड, ऑफिस स्टॉप, मार्केटिंग, सेल्स ऑफिसर, ग्राफिक इंजीनियर, स्क्रिप्ट राईटर, सोशल-ई मीडिया हेण्डलर, ब्रांच मैनेजर आदि के लगभग 226 पदों के लिए साक्षर आवेदकों की भर्ती रोजगार मेला के माध्यम से किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : रंगीन मछलियां सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं
आवेदकों का न्यूनतम योग्यता 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर व आई.टी.आई., डिप्लोमा, इंजीनियरिंग तथा कम्प्यूटर कार्य में दक्ष आवेदक साक्षात्कार प्रक्रिया में पात्रतानुसार सम्मिलित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी जिला रोजगार कार्यालय रायपुर के दूरभाष 0771-2582862 अथवा मो. नं. 94063-46840 से प्राप्त की जा सकती है।