खिलाड़ी अक्षय कुमार के बाद 45 आर्टिस्ट कोरोना पॉजिटिव, शूटिंग हुई रद्द

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। वहीं बॉलीवुड से लगातार सेलेब्स की कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें आ रही हैं। बीते कुछ हफ्तों में कई बड़े सेलेब्स इस जानलेवा वायरस के चपेट में आ चुके हैं। बीते दिन खबर आई कि बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि अक्षय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रामसेतू’ की शूटिंग कर रहे थे जहां उनके अलावा 100 लोगों की टीम मौजूद थी। वहीं अब खबर सामने आई है, उसे सुनकर फिल्म इंडस्ट्री बेहद चिंतित हो सकता है। बताया जा रहा है कि ‘रामसेतू’ के सेट पर इकट्ठा होने वाले 100 लोगों में से 45 जूनियर आर्टिस्ट करोनो से संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में फिल्म की शूटिंग को बीच में ही रोक दिया गया है। वहीं सूत्रों का कहना है कि करीब 13-14 दिनों के बाद ही शूटिंग शुरु की जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए-छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में 5,818 नए कोरोना पॉजिटिव मिले