‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का एक्टर चेन स्नैचिंग के आरोप में गिरफ्तार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी का बेहद पॉपुलर शो है. इस शो से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के एक एक्टर को गुजरात पुलिस ने चेन स्नैचिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए एक्टर का नाम मिराज बताया जा रहा है और उसे जुआ खेलने की लत है जिसकी वजह से वह लाखों के कर्जे में डूबा हुआ है.
आरोपी के पास से चोरी का सामान बरामद
रिपोर्ट के मुताबिक चेन स्नैचिंग के आरोप में गिरफ्टार एक्टर का पूरा नाम मिराज वल्लभदास कापड़ी है. उसे रांदेर पुलिस ने अरेस्ट किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 3 सोने की चेन, 2 मोबाइल फोन और चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. गौरतलब है कि मिराज के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं. वह एक आदतन अपराधी बताया जाता है. पुलिस ने एक्टर के साथी वैभव बाबू जाधव को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
ये खबर भी पढ़िए- संदीप CRPF के खास लड़ाकू ने बीजापुर में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ की पूरी घटना को बताया