मुंबई में IPL 2021, 10 अप्रैल को खेला जाएगा, जानिए क्या है अपडेट
आईपीएल 2021 शुरू होने में अब तीन ही दिन बचे हुए हैं. इस बीच कुछ खिलाड़ी भी कोरोना पॉजिटिव आ गए थे. आईपीएल 2021 के लिए जिन वेन्यू को चुना गया है, उसमें मुंबई भी है, लेकिन आशंका तब बढ़ गई, जब मुंबई स्टेडियम के कुछ स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव आ गए. आईपीएल 2021 में मुंबई में पहला मैच दस अप्रैल को खेला जाएगा, जब एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स आमने सामने होगी.
अब ताजा अपडेट ये है कि मुंबई के स्टेडियम में रात आठ बजे के बाद खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकते हैं. हालांकि महाराष्ट्र में कोरोना को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. आईपीएल टीमों के जो भी खिलाड़ी रात आठ बजे के बाद प्रैक्टिस करेंगे, उन्हें बस से मैदान तक उसके बाद मैदान से होटल तक पहुंचा दिया जाएगा. सभी खिलाड़ी बायो बबल में ही रहेंगे.
ये खबर भी पढ़िए- Maharashtra सरकार ने लगाया वीकेंड लॉकडाउन, केंद्र ने कहा- इससे नहीं रुकता वायरस