जवान को छोड़ने के बाद अब छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मितानिन ट्रेनर सहित 3 महिलाओं का नक्सलियों ने गुरुवार देर रात अपहरण कर लिया है। महिलाओं को बांधकर नक्सली अपने साथ ले गए हैं। CMHO ने मितानिन ट्रेनर को अगवा किए जाने की पुष्टि की है। वहीं बीजापुर के SP कमल लोचन कश्यप का कहा है कि उन्हें जानकारी मिली है। इस घटना को लेकर कन्फर्म कर रहे हैं। मामला गंगालूर क्षेत्र के कमकानार का है। बताया जा रहा है कि देर रात करीब 1 बजे नक्सलियों ने तीनों महिलाओं का अपहरण किया है। नक्सली अपने साथ मितानिन मास्टर ट्रेनर शारदा के हाथ बांधकर ले गए हैं। वहीं, दोनों अन्य महिलाओं के नाम अभी सामने नहीं आ सके हैं।
ये खबर भी पढ़ें – इस वजह से नक्सलियों ने CRPF के कोबरा कमांडो राकेश्वर को छोड़ा दिया, पढ़िए पूरी खबर