देशबड़ी खबरें
राज्य सरकार ने 3 मई तक बढ़ाया Lockdown, पढ़िये पूरी खबर
भारत में कोरोना की चपेट में आने वालों का आंकड़ा रविवार को डेढ़ करोड़ के पार हो गया। अब तक 1 करोड़ 50 लाख 57 हजार 767 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं राजस्थान में कोरोना भयावह हो गया है। राज्य में कोरोना केसों में बढ़ोतरी पिछले एक सप्ताह के अंदर दोगुनी दर से हुई है। पिछले सप्ताह तक जहां पूरे स्टेट में पॉजिटिविटी रेट 6.37 फीसदी थी, वह बढ़कर इस सप्ताह 12.91% तक बढ़ गई है। राजस्थान में 24 घंटे में रिकॉर्ड 10,000 मरीज मिलने के बाद सरकार ने आधी रात को पूरे प्रदेश में 15 दिन का लॉकडाउन लगा दिया है। तेजी से बढ़ती संक्रमण की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार 3 मई तक लाॅकडाउन बढ़ा दिया है।
ये खबर भी पढ़ें – बेकाबू हुआ कोरोना! गृहमंत्री अमित शाह ने दिया ये आदेश