रायपुर, छत्तीसगढ़ में हर रोज औसतन 50 हजार जांच हो रही है। वहीं 15 हजार नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। वहीं 100 से अधिक मरीजों की मौत हो रही है। अब छत्तीसगढ़ में कोरोना का कम्यूनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इसकी पुष्टि की है। सिंहदेव ने कहा कि अब कोरोना के अधिकतर मामलों में संक्रमण के स्रोत का पता नहीं चल रहा है। यह कम्यूनिटी स्प्रेड का चरण है। आज कल देखने को मिल रहा है कि कोरोना की चपेट में आ रहे व्यक्ति को यह पता ही नहीं चल रहा है कि उसको बीमारी कहां से लगी। यह निश्चित रूप से कम्यूनिटी स्प्रेड की स्थिति है। इसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हो रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें – बेकाबू हुआ कोरोना! गृहमंत्री अमित शाह ने दिया ये आदेश